इंदौर न्यूज़ (Indore News)

एयर इंडिया के बजाए एयर इंडिया एक्सप्रेस 27 मार्च से चलाएगी शारजाह फ्लाइट

सिविल एविएशन मिनिस्टर सिंधिया ने ट्वीट पर घोषणा किए जाने के बाद यात्रियों में उत्साह, दो बार घोषणा के बाद रद्द हो चुकी है इंदौर-शारजाह फ्लाइट
इंदौर। इंदौर से 27 मार्च से शारजाह (sharjah) के लिए सीधी उड़ान (direct flight) शुरू होगी। इसका संचालन एयर इंडिया (air india) की सहायक कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस (air india express) द्वारा किया जाएगा। यह फ्लाइट (flight) सप्ताह में दो दिन चलेगी। कल सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया (civil aviation minister jyotiraditya scindia) ने खुद ट्वीट करते हुए इसकी घोषणा की।
एयर इंडिया ने इंदौर से इससे पहले भी दो बार शारजाह फ्लाइट (sharjah flight) शुरू करने की घोषणा की थी, लेकिन फ्लाइट शुरू होने से पहले ही निरस्त कर दिया गया। कल उड्डयन मंत्री सिंधिया द्वारा ट्वीट किए जाने के बाद माना जा रहा है कि अब इस फ्लाइट का चलना तय है। सिंधिया ने कल दिन में एक ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी थी कि मध्यप्रदेश को विश्व से जोडऩे के सपने की तरफ हमने एक महत्वपूर्ण कदम लिया है। इंदौर से शारजाह के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस (air india express)  की एक नई उड़ान 27 मार्च 2022 से शुरू की जाएगी। रात को उन्होंने अपने इस ट्वीट को डिलीट करते हुए नया ट्वीट किया, जिसमें इस ट्वीट की कुछ गलतियों को सुधारने के साथ ही यह जानकारी को भी जोड़ा की यह फ्लाइट सप्ताह में दो दिन संचालित होगी।


एयर इंडिया नहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस करेगी संचालन
सिंधिया ने दूसरे ट्वीट में एयर इंडिया एक्सप्रेस (air india express)  को टैग भी किया। उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस (air india express)  एयर इंडिया (air india) की ही सहयोगी कंपनी है। अधिकारियों ने बताया कि सहयोगी कंपनी होने के बाद भी इसका पूरा मैनेजमेंट से लेकर कॉल सेंटर और स्टाफ तक अलग है। एयर इंडिया एक्सप्रेस एयर इंडिया (air india express)  की कम कीमत वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ान कंपनी है। पहले दो बार जब इंदौर-शारजाह फ्लाइट की घोषणा हुई थी, तब इसका संचालन एयर इंडिया द्वारा किए जाने की ही बात थी और एयर इंडिया (air india) के मुख्यालय से शेड्यूल आने पर स्थानीय अधिकारियों ने ही इसकी प्रक्रिया भी की थी, लेकिन अब यह देखना है कि क्या एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा फ्लाइट का संचालन होने पर एयर इंडिया (air india) की मौजूदा टीम ही इसका संचालन करेगी या नई टीम इस फ्लाइट के लिए इंदौर लाई जाएगी, साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि जनवरी से टाटा एयर इंडिया (tata air india) को पूरी तरह से टेकओवर कर लेगी। इसके बाद एयर इंडिया सहित सहयोगी कंपनियों के कई काम बदल जाएंगे।

Share:

Next Post

मेरठ से चलेगी अमृतसर एक्सप्रेस, नहीं थमा किसान आंदोलन

Sat Dec 25 , 2021
इन्दौर। लगातार एक सप्ताह से चल रहे किसान आंदोलन (peasant movement) को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं हो सका है। किसान अभी भी पंजाब (Punjab) में रेल पटरियों पर अपनी मांगों को लेकर डटे हुए है। पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते रेल यातायात (rail traffic) बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। […]