बड़ी खबर व्‍यापार

एयर इंडिया ने एयर एशिया इंडिया के अधिग्रहण का प्रस्ताव रखा

-एयर इंडिया ने सौ फीसदी हिस्सेदारी की आयोग से मांगी मंजूरी

नई दिल्ली। टाटा समूह (Tata Group) की अगुवाई वाली विमानन कंपनी एयर इंडिया (Aviation company Air India) ने किफायती विमानन सेवा (economical aviation service) एयर एशिया इंडिया (Air Asia India) के अधिग्रहण का प्रस्ताव रखा है। एयर इंडिया ने एयर एशिया में सौ फीसदी हिस्सेदार के प्रस्तावित इस सौदे के लिए प्रतिस्पर्धा आयोग से मंजूरी मांगी है।


भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के पास बुधवार को दायर एक नोटिस के मुताबिक प्रस्तावित संयोजन एयर इंडिया लिमिटेड (एआईएल) के द्वारा एयर एशिया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की संपूर्ण इक्विटी शेयर पूंजी के अधिग्रहण से संबंधित है। दरअसल, एक निश्चित सीमा से अधिक हिस्सेदारी के सौदों के लिए सीसीआई की मंजूरी जरूरी है।

उल्लेखनीय है कि निजी क्षेत्र की किफायती विमानन सेवा कंपनी एयर एशिया इंडिया ने जून 2014 में उड़ान भरना शुरू किया था। कंपनी में 83.67 फीसदी हिस्सेदारी टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड के पास है। इसके अलावा कंपनी की बाकी बची हिस्सेदारी एयर एशिया इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (एएआईएल) के पास है, जो मलयेशिया के एयर एशिया समूह का हिस्सा है। एयर एशिया इंडिया देश में हवाई यात्री परिवहन, एयर कार्गो परिवहन और चार्टर उड़ान सेवाएं मुहैया कराती है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

एलआईसी का आईपीओ निवेश के लिए 4 मई, 2022 को खुलेगा

Thu Apr 28 , 2022
-एलआईसी आईपीओ के लिए कीमत का दायरा 902-949 रुपये प्रति शेयर तय नई दिल्ली/मुंबई। देश के सबसे बड़े (Country’s largest) आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) (initial public offering (IPO)) का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए बड़ी खबर है। सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी (public sector insurance company) भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) (Life Insurance Corporation […]