जीवनशैली देश स्‍वास्‍थ्‍य

Air Pollution से हो सकता है कैंसर जैसा जानलेवा रोग, एम्स डॉक्टर ने दी चेतावनी

नई दिल्ली (New Delhi)। वायु प्रदूषण (Air Pollution) सिर्फ सांस की बीमारी (just a respiratory disease) ही नहीं बल्कि कैंसर जैसा जानलेवा रोग (deadly disease like cancer) भी दे सकता है। यह चेतावनी (Warning) एम्स के डॉक्टर पीयूष रंजन (AIIMS doctor Piyush Ranjan) ने दी है। उनका कहना है कि इस तथ्य को साबित करने के लिए कई सबूत मौजूद हैं। साथ ही बताया कि हवा में घुला यह जहर हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक जैसी बीमारियों की भी वजह है। दिल्ली और भारत के कई हिस्सों की हवा इस समय जानलेवा हो चुकी है। ऐसे में बेहद सतर्कता बरतने की जरूरत है।


ब्रेक स्ट्रोक और हार्ट अटैक का भी खतरा
एम्स के डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन के अडिशनल प्रोफेसर डॉक्टर पीयूष रंजन ने बताया, यह समझना जरूरी है कि सिर्फ सांस की बीमारियों के अलावा वायु प्रदूषण (Air Pollution) शरीर के कई हिस्सों को प्रभावित करता है। पलूशन का सीधा संबंध हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक, गठिया जैसी कोरोनरी आर्टरी डिसीजेज से है। हमारे पास वैज्ञानिक सबूत हैं जो यह साबित करते हैं कि इसका संबंध कई तरीके के कैंसर से भी है।

ऐसे होता है कैंसर
हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि वायु प्रदूषण कई तरीके से कैंसर की वजह बन सकता है। इससे डीएनए डैमेज होता है जो कैंसर की प्रमुख वजह है। दरअसल डीएनए डैमेज से शरीर में कैंसर सेल्स बनती हैं। वहीं वायु प्रदूषण से शरीर में इनफ्लेमेशन बढ़ता है और इम्यून सिस्टम भी वीक होता है। इस वजह से आपका शरीर इन कैंसर सेल्स को नष्ट नहीं कर पाता।

वाहनों का धुआं है प्रमुख वजह
सिर्फ इतना ही नहीं यह दिल, दिमाग सहित गर्भ में पल रहे भ्रूण के लिए भी नुकसानदायक होता है। दिल्ली की बात करें तो वाहनों से निकलने वाला पार्टिकुलेट PM 2.5, कार्बनमोनोआक्साइड और नाइट्रोजन आक्साइड यहां की हवा को जहरीला बना रहे हैं।

Share:

Next Post

MP Election: पीएम मोदी 9 नवंबर को आएंगे सतना, जनसभा को करेंगे संबोधित

Mon Nov 6 , 2023
भोपाल (Bhopal)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 9 नवंबर को सतना (Satna) आएंगे। वे यहां हवाई पट्टी के पास स्थित मैदान में दोपहर साढ़े 11 बजे से भाजपा प्रत्याशियों (BJP candidates) के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित (addressed the election meeting) करेंगे। प्रधानमंत्री दिल्ली से विशेष विमान से खजुराहो आएंगे और […]