उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

उज्जैन में वायु प्रदूषण अधिक, नागदा में भी खतरनाक

उज्जैन। उज्जैन शहर प्रदूषण अधिक है और नागदा में यह खतरनाक स्थिति में है। इस पर नियंत्रण के लिए संभागायुक्त द्वारा एक मीटिंग भी ली गई जिस पर अभियान चलाने के निर्देश लिए गए। समीक्षा बैठक में संभाग आयुक्त द्वारा विगत सात माह में अपेक्षित कार्रवाई नहीं करने पर अप्रसन्नता जाहिर की गई। उज्जैन शहर को वायु प्रदूषण कम करने के लिये आयुक्त नगर निगम को विंड ऑगमेंशन प्यूरिफाइंग यूनिट स्थापना हेतु वायु प्रदूषण बोर्ड को प्रस्ताव भेजने के लिये निर्देष दिये गये है। ट्रेफिक पुलिस, आर.टी.ओ. तथा खाद्य विभाग के अधिकारियों के संयुक्त दल नियमित रूप से वाहनों की चैकिंग करने, चैकिंग के दौरान वाहनों को पीयूसी सर्टिफिकेट जारी करने के निर्देश दिये गये हैं। उज्जैन शहर के प्रत्येक पम्प पर पीयूसी सेंटर की स्थापना की जाये जिन पेट्रोल पम्प या ऑयल कंपनी द्वारा पीयूसी सेंटर लगाने में रुचि नहीं ली जा रही है, उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएं, शहर में सीएनजी पम्प स्टेशन की स्थापना के अतिरिक्त प्रयास करने के निर्देश दिये गये। बैठक में उपस्थित आयुक्त नगर निगम द्वारा बताया गया कि नगर निगम द्वारा सीएनजी स्टेशन लगाने के प्रयास किये जा रहे हैं।



जिला आपूर्ति नियंत्रक जिला द्वारा भी अवगत कराया गया है कि ऋषि नगर स्थित पेट्रोल पम्प पर सीएनजी यूनिट लगाने तथा आगामी एक माह में दो पेट्रोल पम्प पर पीयूसी सेन्टर लगाने की कार्रवाई की जा रही है। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल, नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, जिला आपूर्ति नियंत्रक, क्षेत्रीय अधिकारी म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उज्जैन, प्रभारी अधिकारी ट्रैफिक पुलिस, संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विभाग के अधिकारिगण उपस्थित रहे।

Share:

Next Post

शहर में 60 फीसदी घरों में आता है नलों का पानी

Fri Dec 10 , 2021
नगर निगम के रिकार्ड में 1 लाख 30 हजार मकान हैं लेकिन नल कनेक्शन 60 प्रतिशत घरों तक ही-जल कर वसूली की विभाग कर रहा तैयारी उज्जैन। कई सालों बाद आज भी शहर में बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं लोगों तक नहीं पर्हुच पाई है। शहर की आधी आबादी के घरों तक नल […]