व्‍यापार

हवाई अड्डों को आधुनिक वास्तुकला व भारतीय कलाओं से निखारा जा रहा- ज्योतिरादित्य सिंधिया

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने बताया है कि देश भर में हवाई अड्डों (airports) पर हम आधुनिक वास्तुकला (modern architecture) का इस्तेमाल कर रहे हैं पर साथ ही इन हवाई अड्डों को विभिन्न भारतीय कलाओं (indian arts) से भी सुसज्जित किया जा रहा है।


केंद्रीय मंत्री ने कहा, “उदाहरण के लिए, अयोध्या में हमारा हवाई अड्डा राम मंदिर के रूप में बनाया गया है। हवाई अड्डे के अंदर, भगवान राम के मार्ग और उनकी यात्रा को कई कला रूपों में प्रदर्शित किया गया है। इनमें भारत से जुड़े अलग-अलग कलाओं जैसे पट्टीचित्र, मधुबनी और कलमकारी का प्रदर्शन किया गया है। इसी तरह तिरुचिरापल्ली में रंगनाथ स्वामी मंदिर को दर्शाया गया है। यह नवोदित कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने में सक्षम होने के लिए एक मंच देता है।” केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह यह बोलते दिख रहे हैं।

Share:

Next Post

तिल चतुर्थी, 3 करोड़ के गहनों से सजे खजराना गणेश

Mon Jan 29 , 2024
तिल गुड़ के सवा लाख लड््डुओं का महाभोग लगा , तीन दिनी पारंपरिक मेला शुरू इंदौर। तिल चतुर्थी के मौके पर खजराना गणेश परिवार को तीन करोड़ के गहनों से सजाया गया है। तिल-गुड़ के सवा लाख लड्डुओं का महाभोग लगाकर तीन दिनी पारंपरिक मेले की शुरुआत आज से हुई। सुबह पंडित मोहन भट्ट एवं पंडित […]