उत्तर प्रदेश देश

MP में करारी हार पर पहली बार बोले अखिलेश यादव, कांग्रेस पर साधी चुप्पी; बसपा के साथ गठबंधन पर किया बड़ा दावा

भोपाल: मध्य प्रदेश और राजस्थान में समाजवादी पार्टी की करारी हार पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहली प्रतिक्रिया दी है. वाराणसी में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि चुनावी परिणाम को लेकर हम निराश नहीं है, सबको साथ लेकर और एक नई उम्मीद के साथ 2024 की लड़ाई लड़ेंगे. हालांकि इस दौरान अखिलेश यादव कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों की हार पर चुप्पी साधते नजर आए.

इसके अलावा अखिलेश ने वाराणसी से पल्लवी पटेल के चुनाव लड़ने पर कहा कि वाराणसी से समाजवादी पार्टी व अन्य गठबंधन दलों के चुनाव लड़ने पर कोई निर्णय नहीं. चुनाव के परिणामों के बाद EVM पर फिर उठ रहे सवाल को लेकर अखिलेश ने कहा कि अमेरिका और जापान से सीखना चाहिए.


बसपा के साथ होगा गठबंधन?
सपा प्रमुख ने आगामी चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन के सवाल पर चुप्पी साध ली. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने बेरोजगारी को लेकर बड़ा बयान दिया. अखिलेश यादव ने बेरोजगारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी को घेरा. उन्होंने कहा- हर घर बेरोजगार मांगे रोजगार. सपा नेता ने वाराणसी के नमामि गंगे और अन्य परियोजनाओं को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि 9 सालों में काशी में विकास के नाम पर धोखा हुआ है.

सनातन धर्म के श्राप के बयान पर अखिलेश ने कहा कि हम सभी सनातन धर्म को पूजने वाले हैं. इसके अलावा अखिलेश यादव ने वाराणसी में नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा “जो बराबरी की बात करें, सबको साथ लाने का काम करें, सबके बीच में भेदभाव खत्म करने की बात करें वही असली सबका साथ है. सबका साथ तभी है जब आप इक्वल हो.”

Share:

Next Post

कैलाश विजयवर्गीय ने PM मोदी को दिया MP में जीत का एकल श्रेय, बोले- 'लाडली बहना योजना नहीं बल्कि...'

Mon Dec 4 , 2023
इंदौर: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने इंदौर (Indore) विधानसभा एक से न केवल जीत हासिल की, बल्कि बड़े अंतर से अपने प्रतिद्वंदी और कांग्रेस के उम्मीदवार संजय शुक्ला को हराया. अपनी जीत के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit […]