देश मध्‍यप्रदेश

UP-MP बार्डर मालथौन टोल नाके पर साढ़े तीन करोड़ की विदेशी शराब जब्त

मालथौन (Malthon)। विधानसभा चुनाव (assembly elections) के दौरान चलाई जा रही चेकिंग के दौरान एमपी-यूपी की बॉडर पर स्थित सागर जिले के मालथौन टोल नाके के समीप अटा चेक पोस्ट पर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग के दौरान एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेश में बनी शराब जब्त की गई. जिसकी कीमत साढ़े तीन करोड़ रुपए आंकी गई है. विधानसभा चुनाव के दौरान चलाई जा रही चेकिंग में शराब के परिवहन के कागजात सही नहीं मिलने पर यह कार्रवाई की गई. विदेशो में बनी शराब मिलने से प्रशासन पड़ताल में लगा है. इसमें आठ महंगे विदेशों में निर्मित ब्रांड की 641 पेटियां कुल 3325 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है.

कलेक्टर दीपक आर्य के मुताबिक साढ़े तीन करोड़ रुपए की विदेशी शराब जब्त की है. यह शराब विदेश से ही बनकर आती है. सागर जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण विधानसभा निर्वाचन को संपन्न करवाने के लिए आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. इसी को दृष्टिगत रखते हुए अंतर्राज्यीय सीमा पर निर्वाचन उड़नदस्ता टीम , स्थैतिक सर्विलांस टीम , पुलिस एवं आबकारी अमले द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही है.



चेक पोस्ट पर जांच दल ने पकड़ी 3.50 करोड़ की शराब
उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश अंतर्राज्यीय सीमा पर मालथौन टोल नाके के समीप अटा चेकपोस्ट पर अमले द्वारा वाहनों की चेकिंग के दौरान वाहन ट्रक क्रमांक HR 38 Z 3908 , मॉडल आयशर द्वारा 641 पेटी में 08 विदेशी ब्रांड की विदेशी मदिरा स्पिरिट ( BIO Brand ) परिवहित होती पाईं . वाहन चालक द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों का अमले द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत परीक्षण किया जाकर प्रकरण विवेचना में लिया गया . जब्त मदिरा की मात्रा 3325.2 BL है, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 3.50 करोड़ है . प्रकरण में आगामी विवेचना आबकारी द्वारा की जा रही है. विदेशी शराब को खुरई आबकारी कार्यालय में लाया गया है.

आबकारी विभाग की टीम ने पकड़ी शराब विदेशों में बनने वाली महंगी शराब है: विदेशों में निर्मित आठ विदेशी ब्रांड की विदेशी मदिरा स्पिरिट ( BIO Brand ) का परिवहन होना पाया गया . इसमें से एक-एक बोतल की कीमत 22 हजार से लेकर 25 हजार या इससे अधिक बताई जा रही है. इसमें यूएसए, आस्ट्रेलिया, इटली, स्कॉटलैंड जैसे विदेशों में बनी शराब पकड़ी गई है.

Share:

Next Post

MP Election 2023: टिकट नहीं मिलने पर असंतुष्ट हुए नेताओं से मिले अमित शाह

Sun Oct 29 , 2023
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) का बिगुल बजते ही सूबे में नेताओं का जमावड़ा भी लगने लगा है। एक तरफ जहां भाजपा के बड़े-बड़े नेता राजधानी में डेरा डाले हुए तो वहीं कांग्रेस भी पीछे नहीं है। गत दिवस केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के चुनावी रणनीतिकार अमित शाह (Amit Shah) […]