मनोरंजन

फोर्ब्स की हाईएस्ट पेड एक्टर्स लिस्ट में अक्षय इकलौते बॉलीवुड एक्टर

  • नंबर एक पर दूसरे वर्ष भी ड्वेन जॉनसन
  • भारत का कोई दूसरा स्टार टॉप 10 टेन में नहीं

मुंबई। फोर्ब्स मैगजीन की ओर से मंगलवार को जारी वार्षिक सूची के अनुसार, रेसलर टर्न्ड फिल्म स्टार ड्वेन जॉनसन लगातार दूसरे वर्ष भी सबसे अधिक भुगतान पाने वाले मेल एक्टर्स की सूची में शीर्ष स्थान पर रहे। फोर्ब्स मैगजीन की वार्षिक सूची के टॉप 10 में बॉलीवुड से एकमात्र स्टार अक्षय कुमार शामिल हुए। उन्होंने 1 जून 2019 से 1 जून 2020 की अवधि में 48.5 मिलियन डॉलर की कमाई की और छठे स्थान पर रहे। फोर्ब्स ने कहा कि उनकी अधिकांश इनकम प्रोडक्ट एंडोर्समेंट से आई है।
फोर्ब्स ने कहा, ‘जॉनसन, जिन्हें उनके रिंग वाले नाम ‘द रॉक’ के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने 1 जून 2019 से 1 जून 2020 की अवधि में 87.5 मिलियन डॉलर कमाए। इसमें फिल्म थ्रिलर रेड नोटिस से नेटफ्लिक्स इंक के जरिए कमाए 23.5 मिलियन डॉलर शामिल हैं। उन्होंने अंडर आर्मर इंक के अपने प्रोजेक्ट रॉक फिटनेस वियर लाइन से भी पैसे कमाए हैं।
रेड नोटिस में जॉनसन के साथ सह-कलाकार रयान रेनॉल्ड्स, मेल एक्टर की फोर्ब्स रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आए हैं। उन्होंने उस फिल्म के लिए $ 20 मिलियन कमाए, साथ ही नेटफ्लिक्स मूवी सिक्स अंडरग्राउंड से भी उन्होंने $ 20 मिलियन कमाए। पत्रिका ने कहा कि उन्होंने एक साल की अवधि में 71.5 मिलियन $ की इनकम की।
एक्टर और प्रोड्यूसर मार्क व्हालबर्ग, नेटफ्लिक्स एक्शन कॉमेडी स्पेंसर कॉन्फिडेंशियल के स्टार मार्क व्हालबर्ग $ 58 मिलियन के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इस सूची में $ 55 मिलियन के साथ चौथे स्थान पर एक्टर बेन एफ्लेक और $ 54 मिलियन के पांचवें स्थान पर विन डीजल रहे। लिस्ट में छठे स्थान पर अक्षय कुमार के बाद हैमिल्टन के निर्माता लिन-मैनुअल मिरांडा, एक्टर विल स्मिथ, एडम सैंडलर और मार्शल-आर्ट्स स्टार जैकी चैन थे।
फोर्ब्स ने कहा कि ये आंकड़े इन कलाकारों के टैक्स पे करने से पहले के हैं। आय के आंकड़ों में एजेंटों, प्रबंधकों और वकीलों को दी गई फीस के लिए कोई कटौती शामिल नहीं है। मैगजीन अधिक इनकम करने वाली एक्ट्रेसेज की एक अलग सूची जारी करती है।

 

Share:

Next Post

सुकमा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए 4 नक्सली, रायफल-देशी बंदूक और विस्फोटक  बरामद

Wed Aug 12 , 2020
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया है। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बुधवार को बताया कि सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत फुलमपार गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को मार गिराया। सुंदररराज ने बताया कि […]