जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

इन 3 राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहेगी अक्षय तृतीया, मां लक्ष्‍मी की बरसेगी कृपा

नई दिल्‍ली। अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त भी कहते हैं। इसलिए इस दिन कोई भी शुभ कार्य बिना मुहूर्त देखा किया जाता है। इसी दिन देवी लक्ष्मी की पूजा करने का भी विधान है। ज्योतिषियों (astrologers)के अनुसार, इस बार अक्षय तृतीया पर ग्रहों का खास योग(special combination of planets) बन रहा है, जिससे 3 राशि वालों के लिए ये दिन बहुत ही शुभ रहने वाला है और इसके फायदा आने वाले दिनों में भी मिलेगा। आगे जानिए कौन-सी हैं वो 3 राशियां…

वृषभ राशि
ज्योतिषियों के अनुसार इस बार अक्षय तृतीया(Third day of Akshaya) तिथि इस राशि के लोगों के लिए बहुत ही शुभ साबित होगी। इन लोगों की आर्थिक स्थिति economic condition()में शानदार सुधार आने के योग बन रहे हैं। अचानक धन लाभ के योग भी इस राशि के लोगों के लिए बन रहे हैं। नौकरी में बड़ा पद और इंक्रीमेंट भी हो सकता है। किसी यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा जो फायदेमंद साबित होगी। निकट भविष्य(Future) में भी ग्रहों का योग खास लाभ आपको दिलाएंगा।



कर्क राशि
इस राशि के स्वामी चंद्रमा हैं, अक्षय तृतीया पर वृषभ राशि में रहेगा। ये स्थिति शुभ फल देने वाली रहेगी। इस राशि वालों के अटके हुए काम पूरे होंगे। सफलता मिलने के योग भी इस समय बन रहे हैं। ऑफिस में सभी आपके काम से प्रभावित होंगे और आपको मान-सम्मान भी मिलेगा। इस समय किस्मत हर तरीके से आपका साथ देगी, जिसके चलते आय के नए स्त्रोत आपको मिल सकते हैं।

धनु राशि
इस राशि के लोगों पर धन की देवी लक्ष्मी की कृपा होती दिखाई दे रही है। इन लोगों को किस्मत का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। अगर इस राशि के लोगों पर कोई कर्ज है तो वो चुकता हो जाएगा और निकट भविष्य में निवेश से फायदा होने के योग भी बन रहे हैं। नया मकान या वाहन खरीदने के लिए भी समय अनुकूल है। आपको ऐसी जगह का फायदा होगा, जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा।

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी सिर्फ सामान्‍य सूचना के लिए हैं हम इसकी सत्‍यता की जांच का दावा नही करते है। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Share:

Next Post

फसल पूर्वानुमान के लिये पोर्टल विकसित करने की कृषि मंत्रालय की योजना

Wed Apr 27 , 2022
नयी दिल्ली । कृषि मंत्रालय (Agriculture Ministry) फसल के पूर्वानुमान के लिये (For Crop Forecasting) एक नया एकीकृत पोर्टल विकसित करने (To develop Integrated Portal) की योजना बना रहा है (Plans) । इस पोर्टल पर रियल टाइम फसल पूर्वानुमान के लिये एडवांस डिजिटल प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करके विभिन्न और विविध सूचनाओं को एक ही जगह […]