मनोरंजन

OMG 2 पर रोक लगने के बाद आया अक्षय का वो वीडियो, जिसमें बोला – भगवान पर दूध-तेल चढ़ाना बर्बादी है

मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हाल ही में 11 जुलाई को अपनी आगामी फिल्म ‘ओएमजी 2’ (OMG 2) का टीजर रिलीज किया था। लेकिन चौंकाने वाली खबर 12 जुलाई को आई जब सेंसर बोर्ड (Censor Board) ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी। सेंसर बोर्ड (Censor Board) का कहना है कि फिल्म ऐसी नहीं है जिसे सिनेमाघरों में रिलीज किया जाए। इस मामले में अब सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्षय कुमार का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह धार्मिक रीति रिवाजों (Religious Rituals) का विरोध करते दिख रहे थे। जिसके बाद से यह सुर्खियों में आ गया है । कुछ लोग इसका विरोध कर रहे थे तो कुछ ने इसकी तारीफ की थी।

यह वीडियो अभी का नहीं लेकिन अक्षय कुमार भगवान शिव का किरदार निभा रहे हैं, इसलिए ये वीडियो महत्‍वपूर्ण हो गया है। यह एक न्यूज चैनल के इंटरव्यू का है। जिसमें अक्षय कुमार हिंदू धर्म में होने वाले पूजा पाठ की विधियों का विरोध करते दिख रहे हैं। वीडियो में अक्षय को कहते सुना जा सकता है कि हिंदू देवी-देवताओं पर तेल और दूध चढ़ाने सिर्फ पैसे को बर्बाद करना है।


वीडियो में अक्षय कुमार ने यह भी कहा कि लोग इतना पैसा बर्बाद कर रहे हैं, जिसकी बचत करनी चाहिए। क्योंकि किसान और गरीब लोग कम पैसे भोजन के कारण मर रहे हैं, इसलिए मंदिर में चढ़ाने के बदले उन्हें दे दो। वह मंदिर जाते हैं तो वहां बहुत बर्बादी होते देखते हैं। अक्षय कुमार ने आगे कहा कि लोगों को अगर भगवान के लिए कुछ करना है तो जरूरतमंदों की मदद करो।

आपको बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इस पर रोक लग चुकी है। यह अक्षय कुमार की ही साल 2012 में आई फिल्म ‘ओएमजी’ की सीक्वल है। फिल्म में अक्षय के साथ यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी भी हैं। इससे पहले अक्षय कुमार ‘ओ माय गॉड’ में श्रीकृष्ण बने थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। फिल्म का पहला पार्ट बॉक्स ऑफिस पर हिट हुआ था। ‘ओएमजी 2’ में आस्तिक और नास्तिक पर चर्चा की गई है। फिल्म का टीजर भी इन दिनों चर्चा में बना हुआ है।

Share:

Next Post

घातक दुर्घटना के बाद नेपाल ने हेलीकॉप्टरों की गैर-जरूरी उड़ानों पर लगाया प्रतिबंध, सितंबर तक रहेगा लागू

Thu Jul 13 , 2023
काठमांडू। नेपाल के विमानन नियामक ने एवरेस्ट क्षेत्र में एक घातक दुर्घटना के बाद दो महीने के लिए हेलीकॉप्टरों के “गैर-आवश्यक” उड़ानों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध दर्शनीय स्थलों की यात्रा पर भी लागू होगा। दरअसल, पूर्वी नेपाल में माउंट एवरेस्ट के पास एक निजी वाणिज्यिक हेलीकॉप्टर के मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त […]