विदेश

चुपचाप Pakistan पहुंचे अलीबाबा के संस्थापक जैक मा, दूतावास तक को खबर नहीं

इस्लामाबाद (Islamabad)। चीनी अरबपति (Chinese billionaire) और अलीबाबा ग्रुप के सह-संस्थापक जैक मा (Alibaba founder Jack Ma) ने अपनी अप्रत्याशित पाकिस्तान यात्रा (Pakistan visit) सबको चौंका दिया। वह पाकिस्तान चुपचाप पहुंचे थे यहां तक कि उन्होंने दूतावास (Embassy) को भी कोई जानकारी नहीं दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड ऑफ इन्वेस्टमेंट (बीओआई) के पूर्व अध्यक्ष मुहम्मद अजफर अहसन (Muhammad Azfar Ahsan) ने उनकी यात्रा की पुष्टि करते हुए कहा कि जैक मा 29 जून को लाहौर पहुंचे और 23 घंटे तक रुके।

जैक मा हाल ही में नेपाल के काठमांडू की यात्रा पूरी की इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री प्रचंड से मुलाकात की। वहीं मंगलवार को दोपहर में काठमांडू पहुंचे. यहां उन्होंने थमेल, भक्तपुर दरबार स्क्वायर और कालीमाटी सब्जी बाजार जैसी जगहों का दौरा किया।


पूर्व राज्य मंत्री और निवेश बोर्ड (बीओआई) के अध्यक्ष मुहम्मद अजफर अहसन ने एक ट्वीट में खुलासा किया कि जैक मा निजी यात्रा पर लाहौर में हैं, उन्होंने कहा कि चीन दूतावास को भी उनकी पाकिस्तान यात्रा और कार्यक्रमों के विवरण की जानकारी नहीं है। उनके साथ सात लोगों का एक समूह भी है जो उनके साथ पाकिस्तान पहुंचा है, जिसमें एक अमेरिकी और पांच चीनी नागरिक शामिल हैं।

चीन में बिजनेस हस्ती, फाइनेंसर और परोपकारी जैक मा अलीबाबा ग्रुप के सह-संस्थापक हैं, जो प्रौद्योगिकी कंपनियों का एक वैश्विक समूह है, इसके अलावा, युनफेंग कैपिटल, एक चीनी निजी इक्विटी फर्म, मा द्वारा सह-स्थापित की गई थी।

Share:

Next Post

Gurugram: जी-20 की बैठक आज से, 800 विदेशी मेहमान रहेंगे मौजूद

Mon Jul 3 , 2023
गुरुग्राम (Gurugram)। जी-20 (G-20 meetings) की दो दिवसीय बैठक का सोमवार को जिले में आयोजन होगा। इसमें स्कूल से स्टार्टअप (school startup), सुशासन में नवोन्मेषक (Good Governance Innovator) पहल, अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क (international network) का निर्माण, स्टार्टअप का भविष्य जैसे विषयों पर मंथन होगा। बैठक का आयोजन सेक्टर 58 स्थित ग्रैंड हयात होटल में होगा। स्टार्टअप […]