बड़ी खबर व्‍यापार

अखिल भारतीय बिजली इंजीनियर संघ 18 अगस्त को देशव्यापी प्रदर्शन करेगा

नई दिल्ली। अखिल भारतीय बिजली इंजीनियर्स संघ (एआईपीईएफ) ने शुक्रवार को कहा कि बिजली इंजीनियर विद्युत संशोधन विधेयक 2020 के विरोध में 18 अगस्त को देशव्यापी प्रदर्शन करेंगे।

एआईपीईएफ ने आज एक बयान जारी कर कहा कि बिजली कर्मचारी और इंजीनियरों की राष्ट्रीय समन्वय समिति की ऑनलाइन बैठक में इस बारे में निर्णय लिया गया। यह बैठक अखिल भारतीय बिजली कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मोहन शर्मा की अगुवाई में चार अगस्त को संपन्न हुई थी।

उल्लेखनीय है कि बिजली मंत्रालय ने इस साल के शुरुआत में मसौदा बिजली संशोधन विधेयक, 2020 पर लोगों की प्रतिक्रिया मांगी थी। इसके अलावा सरकार ने केंद्र शासित प्रदेशों और कुछ राज्यों में डिस्कॉम के निजीकरण का फैसला भी किया था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मरीजों के लिये वरदान बनी स्वामी ब्रह्मानंद एम्बुलेंस

Fri Aug 7 , 2020
स्वामी ब्रह्मानंद स्वाभिमान सेवा संस्थान के जरिए संचालित ब्रह्मानंद एंबुलेंस सेवा मरीजों के लिए वरदान बनी हुई है। महज एक फोन पर एंबुलेंस की मुफ्त सेवा मरीजों को उनके दरवाजे पर मिल रही है। स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में अति पिछड़े राठ क्षेत्र के लोगों को मामूली बीमारियों के लिए भी सौ से डेढ़ सौ […]