बड़ी खबर

अगर जरूरत पड़ी तो मैं सुप्रीम कोर्ट जा सकता हूं – अधीर रंजन चौधरी


नई दिल्ली । लोकसभा से अपने निलंबन पर (On His Suspension from the Lok Sabha) कांग्रेस नेता (Congress Leader) अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhary) ने कहा अगर जरूरत पड़ी तो (If Need be) मैं सुप्रीम कोर्ट जा सकता हूं (I can Go to Supreme Court) ।


कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा हमने संसद में मणिपुर पर प्रधानमंत्री के बयान की मांग की थी। हम चाहते थे कि संसद चले। जब हमारी बात नहीं सुनी गई तब हमें यह सुनिश्चित करने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाने का अंतिम उपाय करना पड़ा कि प्रधानमंत्री संसद में बोलें… जब अविश्वास पर बहस लंबित थी तब वे(भाजपा) संसद में विधेयक पारित कर रहे थे। विपक्ष को कई विधेयकों पर अपनी राय रखने का मौका नहीं मिला।

आपको बता दे की अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल करने पर सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को सदन से निलंबित करते हुए उनका मामला सदन की प्रिविलेज कमेटी को भेज दिया गया है।

सदन में केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव को स्वीकार किये जाने के बाद लोकसभा स्पीकर बिरला ने अधीर रंजन चौधरी द्वारा सदन में लगातार किये जा रहे व्यवहार की जांच का मामला सदन की प्रिविलेज कमेटी को भेजते हुए कमेटी की रिपोर्ट आने तक उन्हें सदन से निलंबित करने की घोषणा कर दी। सदन में जब उनके निलंबन का यह प्रस्ताव पारित हुआ, उस समय अधीर रंजन चौधरी सहित कांग्रेस और अन्य कई विपक्षी दलों के सांसद मौजूद नहीं थे क्योंकि वे प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान ही सदन से वॉकआउट कर गए थे।

Share:

Next Post

पाकिस्तान का कार्यवाहक प्रधानमंत्री चुना गया बीएपी से जुड़े विधायक अनवर-उल-हक काकर को

Sat Aug 12 , 2023
इस्लामाबाद । बलूचिस्तान अवामी पार्टी से जुड़े विधायक (BAP MLA) अनवर-उल-हक काकर (Anwar-ul-Haq Kakar) को पाकिस्तान का कार्यवाहक प्रधानमंत्री (Caretaker Prime Minister of Pakistan) चुना गया (Elected) । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में यह जानकारी दी गई । यह निर्णय शहबाज शरीफ और नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता राजा रियाज के […]