भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

गैर आयकर दाता सभी ‘बहनों’ को मिलेगा 1000 रुपए महीना

  • मुख्यमंत्री ने की ‘लाड़ली बहना योजना’ शुरू करने की घोषणा

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं नर्मदा मैया का बेटा हूँ और मेरी सभी बहनें माँ नर्मदा की बेटियाँ हैं। हमारा रिश्ता भाई-बहन का है। आज माँ नर्मदा की जयंती पर सभी बहनों को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए राज्य शासन ने लाड़ली बहना योजना शुरू करने का निर्णय लिया है। सभी वर्ग की गरीब बहनों को प्रतिमाह 1000 रूपए महीना मिलेंगे। इस तरह 12 हजार रूपये हर साल मिलेंगे। साथ ही उन्हें शासन की अन्य योजनाओं का लाभ भी पूर्ववत मिलता रहेगा। मुझे बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त करना है। बहनों की समाज में इज्जत बढ़ेगी। अगर बहनें सशक्त होंगी तो परिवार सशक्त होगा। परिवार सशक्त होगा तो समाज सशक्त होगा और समाज सशक्त होगा तो प्रदेश सशक्त होगा। लाड़ली बहना योजना प्रदेश की बहनों की जिंदगी को और बेहतर बनाएगी।


बुधनी में खुलेगा मेडिकल कॉलेज
मुख्यमंत्री ने कहा है कि बुधनी में 400 करोड़ रूपये का अत्याधुनिक और सर्व-सुविधायुक्त मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। वे जल्द ही शिलान्यास के लिए बुधनी आएंगे।

मॉं, बहन, बेटियों का हो सम्मान
माँ, बहन, बेटियों का सम्मान किया जाए। बेटा और बेटी को बराबर मानें। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश एक ऐसा राज्य है, जहाँ बेटियों को गलत नजर से देखने पर सख्त सजा दी जाती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को बिजली की बचत करना चाहिए। उन्होंने बुधनी को नशामुक्त बनाने का प्रयास करने के लिये कहा। मुख्यमंत्री ने यह सब संकल्प नागरिकों को दिलाया। उन्होंने भांजे-भांजियों को खूब पढऩे के लिए प्रेरित किया और कहा कि वे उच्च शिक्षा के लिए फीस की चिंता नहीं करें, राज्य शासन द्वारा उनके कॉलेज की पढ़ाई की फीस योजना अंतर्गत भरी जाएगी।

Share:

Next Post

चुनाव लडऩे वाले नेताओं के दायित्व बदलेगा भाजपा संगठन

Sun Jan 29 , 2023
मप्र भाजपा में अगले महीने हो सकता है आंशिक बदलाव रामेश्वर धाकड़ भोपाल। प्रदेश भाजपा की कार्यसमिति की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रारंभिक रणनीति पर गहन मंथन हो चुका है। इसके बाद से भाजपा में अलग-अलग बैठकों का दौर जारी है। जिसमें मंत्रियों के कमराबंद बैठक से लेकर संगठन पदाधिकारी की गोपनीय […]