देश

नए साल से चलेंगी ये सभी ट्रेनें, किसान हटे रेलवे ट्रेक से

नई दिल्‍ली। नए साल में रेल यात्रियों (rail passengers) के लिए बेहद राहत की खबर है, क्‍योंकि पंजाब के फिरोजपुर रेल मंडल (Firozpur Railway Division of Punjab) में किसान रेलवे ट्रैक से हट गए हैं, इस कारण कई रेल गाडि़यां का परिचालन शुरू हो जाएगा, क्‍योंकि मजदूरों और किसानों के कर्ज माफी (loan waiver) को लेकर किसान संगठन 20 दिसंबर से पंजाब सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे थे। इससे देशभर की 247 ट्रेनें प्रभावित थीं। रोजाना हजारों रेलयात्रियों को परेशानी का सामना कर रहे थे, लेकिन अब खबर आ रही है कि रेलवे ये ट्रेन नए साल से शुरू करने जा रहा है।

अब रेलवे ने पंजाब और जम्मू की सभी निरस्त ट्रेनों को बहाल करने की तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार से सभी ट्रेनें निर्धारित मार्ग पर चलेंगी। दो महीने पहले से वैष्णो देवी जाने का आरक्षण कराने वाले यात्रियों ने अपने टिकट निरस्त करवा दिए थे।



बता दें कि किसान आंदोलन से रेलवे को भी करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ। इसके अलावा पंजाब रूट की काफी ट्रेनें निर्धारित गंतव्य से पहले ही जालंधर, लुधियाना और ब्यास स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त कर रही थीं। यात्रियों को इससे आगे जाने के लिए सड़क परिवहन का सहारा लेना पड़ रहा था। अब किसानों के ट्रैक से हटने के बाद ये सभी समस्याएं खत्म हो गई हैं।

 

Share:

Next Post

सान्या मल्होत्रा ने सेट से चुराई साड़ियां, एक्‍ट्रेस ने खुद बताया ऐसा क्‍यों किया

Wed Dec 29 , 2021
मुंबई। ऐक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) ने खुलासा किया है कि जब ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर’ (Meenakshi Sudareshwar) की शूटिंग(Shooting) पूरी हो गई थी तो उसके बाद उन्होंने सेट से कुछ साड़िया चुरा ली(Stole some saris from the sets) थीं। इनमें से एक उन्होंने दोस्त की शादी में भी पहनी (also wore it in friend’s wedding) थी। […]