बड़ी खबर

युवाओं को रोजगार देने के साथ प्रभावित पर्यटन को उबारेगी सरकार : पुष्कर सिंह धामी

देहरादून। उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (New Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने कहा है कि पलायन, रोजगार तथा कोरोना के कारण बंद चारधाम यात्रा से प्रभावित पर्यटन (Tourism affected by Chardham Yatra closed due to migration, employment and corona) को उबारना सरकार की पहली प्राथमिकता है। राज्य के विकास में हम सभी को साथ लेकर अंजाम तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है।

राजभवन परिसर में शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी जेपी नड्डा सहित पार्टी नेताओं का आभार व्यक्त किया। पुष्कर सिंह धामी ने सभी मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश को विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर बनाए रखने के लिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूल मंत्र पर राज्य सरकार काम करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सैनिक पृष्ठभूमि परिवार से आए बच्चों को राज्य के बड़े पद पर बैठाना भाजपा की खासियत है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में देश के साथ राज्य में भी रोजगार और पर्यटन पर बुरा असर पड़ रहा है। इस चुनौती से निपटने के लिए बेहतर कदम उठाए जाएंगे। सरकार की प्राथमिकता राज्य के युवाओं को रोजगार देना है। सभी बैकलाग और रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया पर तेजी से सरकार काम करेगी।

उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा बंद होने से छोटे-छोटे व्यवसाय प्रभावित हुए हैं। इन व्यवसाय के साथ युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में सरकार मिशन के तहत काम करेगी। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि काम करने की मंशा है। इसमें सभी वरिष्ठों का सहयोग लिया जाएगा। कोई नाराज नहीं हम सब साथ हैं और मिलकर काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि बचपन में सीमांत में पढ़ाई की है। वहां की समस्याओं से पूरी तरह परिचित हूं। संगठन में युवा मोर्चा में दायित्व रहते हुए राज्य भर में जाने का मौका मिला है। युवाओं के बीच में रहा हूं और उनकी लड़ाई लड़ा। इस नाते समस्याओं को कैसे दूर किया जा सकता है इसका पूरा ध्यान है। हम राज्य को विकास की राह पर आगे ले जाने के लिए त्वरित कदम उठाएंगे।

इससे पहले शपथ ग्रहण में मुख्यमंत्री के अलावा सतपाल महाराज, डॉ हरक सिंह रावत, बंशीधर भगत, यशपाल आर्य, बिशन सिंह चुफाल, सुबोध उनियाल, अरविंद पाडेय, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, रेखा आर्य, स्वामी यतीश्वरानंद को मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। मुख्यमंत्री पद की शपथ के बाद बीजापुर सेफ हाउस में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

पंजाब में नशा की बढ़ोत्तरी के विरुद्ध मुख्यमंत्री आवास को घेरेगी भाजयुमो

Mon Jul 5 , 2021
चंडीगढ़। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के शासनकाल (Chief Minister Amarinder Singh’s reign) में पंजाब में बढ़ती नशा की बिक्री (Drug sales rising in Punjab) के विरुद्ध और राज्य के नवजवानों को नशों से बचाने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेश अध्यक्ष भानु प्रताप राणा की अध्यक्षता में आज सोमवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर […]