देश

पंजाब में नशा की बढ़ोत्तरी के विरुद्ध मुख्यमंत्री आवास को घेरेगी भाजयुमो

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के शासनकाल (Chief Minister Amarinder Singh’s reign) में पंजाब में बढ़ती नशा की बिक्री (Drug sales rising in Punjab) के विरुद्ध और राज्य के नवजवानों को नशों से बचाने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेश अध्यक्ष भानु प्रताप राणा की अध्यक्षता में आज सोमवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश भाजपा मीडिया सह-सचिव जनार्दन शर्मा ने बताया कि समूचे पंजाब से भाजयुमो कार्यकर्ता सेक्टर 17 परेड ग्राउंड, नज़दीक शिवालिक होटल, चंडीगढ़ पहुंचेंगे और वहां से चलकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे।

जनार्दन शर्मा ने कहा कि प्रदेश में पुलिस की नाक के नीचे नशे का कारोबार फल-फूल रहा है और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह इस पर नकेल डालने में पूरी तरह विफल साबित हुए हैं। मुख्यमंत्री ने पंजाब को नशे के सौदागरों के हाथों बेच रखा है। शराब कारोबारी पुलिस को धता बताकर सरेआम कानून की धज्जियां उड़ाकर 24 घंटे ठेके खोल कर शराब बिक्री करते हैं। देसी और नाजायज शराब का धंधा करने वाले भी बेख़ौफ़ होकर अपना कारोबार कर रहे हैं। पुलिस की छापामारी के दौरान पुलिस पर हमलाकर उन्हें कई बार बंधक बना चुके हैं और उन्हें कई बार जख्मी कर चुके हैं। ड्रग्स के कारोबारी पुलिस की नाक के नीचे बेख़ौफ़ अपना काम कर रहे हैं और पुलिस उनके गिरेबान पर हाथ नहीं डाल सकती, क्योंकि यह सब कांग्रेस नेताओं के सरंक्षण में हो रहा है।

जनार्दन शर्मा ने कहा कि इन सभी मामलों को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को उनकी कुंभकर्णी नींद से जगाने और नशे के विरुद्ध उनके द्वारा पवित्र गुटका साहिब को हाथ में लेकर किए गए वादे को याद करवाने तथा प्रदेश के नौजवानों की जिंदगियां बचाने को लेकर सोमवार सुबह सेक्टर 17 परेड ग्राउंड, नज़दीक शिवालिक होटल, चंडीगढ़ से चलकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के निवास पर पहुंचकर घेराव करेंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

प्रतीक्षाः अंतरमन का उत्सव

Mon Jul 5 , 2021
– हृदयनारायण दीक्षित प्रतीक्षा अस्तित्व पर विश्वास है। आस्तिक की श्रद्धा है प्रतीक्षा। प्रतीक्षा का परिणाम स्वयं सिद्ध है। शुभ की प्रतीक्षा करना मानव-स्वभाव है। वर्तमान परिस्थिति से प्रायः सभी पीड़ित-व्यथित रहते हैं। ऐसी परिस्थिति में भविष्य का आलम्बन सहायक होता है। प्रगाढ़ प्रतीक्षा में सुखद भविष्य की आश्वस्ति होती है। अच्छे दिन आने की […]