टेक्‍नोलॉजी

Amazfit GTS 4 Mini स्‍मार्टवाच भारत में लॉन्‍च, सेवर मोड में 45 दिन चलेगी बैटरी, जानें कीमत

नई दिल्‍ली। इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस‍ निर्माता कंपनी Zepp Health ने आखिरकार Amazfit GTS 4 Mini को भारत में लॉन्च कर दिया है. स्मार्टवॉच (smartwatch) हाल ही में US में पेश हुई थी. स्मार्टवॉच Amazfit GTS 4 Mini में कई सुधार लाती है जो इसे सफल बनाती है. वॉच के डिजाइन और फीचर्स को खूब पसंद किया जा रहा है. प्रीमियम लुक वाली इस वॉच में कई धमाकेदार फीचर्स हैं. आज के समय में आपके लिए यह वॉच शानदार साबित हो सकती है. आइए जानते हैं Amazfit GTS 4 Mini की कीमत और फीचर्स…



Amazfit GTS 4 Mini कीमत (Price )
GTS 4 Mini चार कलर ऑप्शन- ब्लैक, फ्लेमिंगो पिंक, मिंट ब्लू और मूनलाइट व्हाइट में उपलब्ध होगा. यह 16 जुलाई से दोपहर 12 बजे IST Amazon.in के माध्यम से बिक्री पर जाएगा, जिसकी शुरुआती खुदरा कीमत 6,999 रुपये है. पहली बिक्री के बाद कीमत 7999 रुपये हो जाएगी.

Amazfit GTS 4 Mini स्‍पेशिफिकेशन्‍स (Specifications)
Amazfit GTS 4 Mini में 1.65-इंच की AMOLED स्क्रीन है. यह GTS 4 सीरीज का पहला मॉडल है और इसका AMOLED पैनल GTS 2 Mini से 0.1 इंच बड़ा है. डिस्प्ले में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले तकनीक भी है. डिस्प्ले स्मार्टवॉच के फ्रेम में झुक जाता है और स्मार्टवॉच पर सिंगल फिजिकल बटन है.

इसके अलावा, Amazfit GTS 4 Mini में हर्ट रेट और SpO2 सहित हेल्थ और फिटनेस की निगरानी के साथ-साथ 120 से अधिक खेल मोड शामिल हैं. स्मार्टवॉच में 270mAh की बैटरी है जो 15 दिनों तक चल सकती है. जब डिवाइस बैटरी सेवर मोड पर होता है, तो इसकी बैटरी 45 दिनों तक बढ़ सकती है जो कि काफी प्रभावशाली है.

Share:

Next Post

INDORE: सिल्वर मॉल में आग लगी

Thu Jul 14 , 2022
प्लायवुड दुकान और कोरियर ऑफिस खाक इंदौर। आरएनटी मार्ग स्थित सिल्वर मॉल बिल्डिंग में आज तडक़े आग लग गई। इसमें एक कोरियर का ऑफिस जल गया। मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह 5 बजे की है। सिल्वर मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित नेशनल प्लायवुड की दुकान में आग लग गई और देखते ही देखते […]