विदेश

Amazing-नौकरी घर छोड़ कपल ने दो साल तक मनाया ‘familymoon’

ज्‍यादातर कपल (Couple) अपनी शादी के बाद हनीमून मनाने देश-विदेश जाते हैं और कुछ समय बाद इंजवाय (enjoy) कर वापस अपने घर लौट आते हैं, किन्‍तु एक कपल ने महीना नहीं, बल्कि पूरे दो साल तक अपना हनीमून (Honeymoon) मनाया और इस पर लाखों रुपये खर्च कर डाले। यही नहीं इस हनीमून पर पति-पत्नी के अलावा उनका बच्चा और पालतू डॉगी भी गया था। हनीमून का यह दिलचस्प किस्सा ब्रिटेन के एक कपल से जुड़ा बताया जा रहा है ।



बता दें कि वर्ष 2019 में शादी के बाद रॉस और सारा बैरेट अपने बेटे और कुत्ते के साथ विदेश में हनीमून मनाने निकल पड़े थे दो साल का ये यादगार हनीमून कपल ने एक वैन के जरिए 13 लाख रुपए से ज्यादा खर्चकर सेलिब्रेट किया। इस दौरान रॉस और सारा ने अपना घर करीब 81 हजार रुपए के हिसाब से किराए पर चढ़ा दिया और अपने बेटे रिली और ब्लैक लैब्राडॉर के साथ अपनी कैम्पर वैन में ही शरण ले ली कपल ने ये वैन अपने हनीमून से 5 साल पहले 2014 में खरीदी थी इस दौरान परिवार ने पूरे यूरोप समेत फ्रांस, स्विट्जरलैंड, इटली, स्पेन, तुर्की और बुल्गारिया समेत कई देशों की यात्रा कर इंजवाय किया, हालांकि कपल अब अपने घर इंग्लैंड वापस लौट आया है।
खबरों के अनुसार रॉस पहले एक रॉयल मरीन कमांडो थे उन्होंने बताया कि इस फैमिलीमून पर उनका हर दिन रोमांचक था हर बार जब हम अपनी वैन का दरवाजा खोलते तो एक नई जगह पर होते थे हमें अंदाजा ही नहीं रहता था कि आगे क्या होने वाला है।
रॉस ने बताया कि उनके परिवार ने मिलकर यह फैसला किया था कि वे किसी बड़े एडवेंचरस ट्रिप पर निकलना चाहते हैं हम अपने परिवार के साथ एक क्वालिटी टाइम भी बिताना चाहते थे इस दौरान कपल ने अपने बच्चे की पढ़ाई से भी समझौता नहीं किया उन्होंने होमस्कूलिंग के जरिए बच्चे को पढ़ाया। इस ट्रिप पर रॉस की फैमिली का स्लोगन था- ‘एवरी-डे इज़ ए सैटर्डे’ यानी हर दिन एक शनिवार है। दरअसल शादी के बाद रॉस ने अपनी जॉब छोड़ दी अपना घर भी उन्होंने किराए पर दे दिया था और वे फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने विदेश यात्रा पर निकल पड़े।
रॉस कहते हैं, नौकरी छोड़ने का फैसला काफी अहम था, क्योंकि मेरे पास एक सिक्योर इनकम थी, लेकिन जब आप किसी पेशे में होते हैं तो नौकरी के साथ इतना बड़ा कदम उठाना आपके लिए आसान नहीं होता है। इसलिए शादी के बाद मैंने अपना नोटिस दिया और हम दो साल के स्पेशल हनीमून पर निकल पड़े।

Share:

Next Post

चिंता का सबब बनता नशे का फैलता जाल

Thu Aug 26 , 2021
– योगेश कुमार गोयल मादक पदार्थों का सेवन अब मानवता के प्रति सबसे बड़े अपराध का रूप धारण कर चुका है। भारत में मादक पदार्थों के सेवन की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है। चिंता का विषय यह है कि अब यह प्रवृत्ति केवल शहरी क्षेत्रों तक ही सीमित नहीं रही है बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों […]