टेक्‍नोलॉजी

अमेजफिट GTS 2 स्मार्टवॉच लॉन्च, जानिए मार्केट मंं क्या हैं स्मार्टवॉच के दूसरे ऑप्शन

आजकल लोग अपनी फिटनेस को लेकर बहुत अलर्ट रहते हैं यही वजह है कि ज्यादातर कंपनियां अपनी फिटनेस वॉच मार्केट में लॉन्च कर रही हैं. अगर आप भी अपनी डेली की एक्टिविटी, नींद, कैलोरी और हार्ट रेट को मॉनिटर करना चाहते हैं तो मार्केट में कई ऑप्शन हैं. शानदार फीचर्स वाली अमेजफिट GTS 2 स्मार्टवॉच को भी भारत में लॉन्च कर दिया गया है. आप इसके लिए प्री ऑर्डर कर सकते हैं. 21 दिसंबर से इस वॉच की डिलीवरी शुरू हो जाएगी. कंपनी ने हाल ही में 90 स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट वाली अमेजफिट GTS 2e और अमेजफिट GTR 2e स्मार्टवॉच भी लॉन्च की थी.

इस वॉच को आप 12,999 रुपए में अमेजफिट की ऑफिशियल वेबसाइट से प्री-ऑर्डर कर खरीद सकते हैं. स्मार्टवॉच का प्री-ऑर्डर करने वालों को 1,799 रुपए के स्ट्रैप मुफ्त मिलेंगे. अमेजफिट GTS 2 में 1.65-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 341ppi पिक्सल डेंसिटी और 450 nits ब्राइटनेस मिलती है. वॉयस कमांड के लिए इसमें अमेजन एलेक्सा की सुविधा है. ब्लड-ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल मापने के लिए स्मार्टवॉच में एक OxygenBeats एआई इंजन मौजूद है. इसके अलावा 24 घंटे हार्ट-रेट ट्रैकिंग, पर्सनल एक्टिविटी इंटेलिजेंस, हेल्थ असेसमेंट सिस्टम, स्लीप क्वालिटी मॉनिटरिंग और स्ट्रेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स भी इसमें शामिल हैं. इस वॉच को 5ATM वाटर-रेजिस्टेंट रेटिंग दी गई है. ये स्मार्टवॉच 246mAh की बैटरी के साथ आती है.

अगर रेडमी की स्मार्ट वॉच के फीचर्स की बात करें तो इसमें कई तरह के फिटनेस फीचर्स भी दिए गए हैं. ये स्मार्ट वॉच बजट कैटिगरी की है. इस वॉच में आपको 1.4 इंच की डिस्प्ले मिलेगी. इस वॉच में हार्ट रेट मॉनिटर भी है. इसे आप Mi Fit ऐप के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें 120 वॉच फेस का सपोर्ट भी दिया गया है. जिसे आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं. वॉच में रनिंग, साइकलिंग और इनडोर स्विमिंग जैसे 7 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. इसमें हार्ट रेट सेंसर 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटर करता है. इसके अलावा स्लीप मॉनिटर और ब्रीदिंग एक्सरसाइज के लिए भी सजेशन देगा. वॉच में 230mAh की बैटरी दी गई है. इसके अलावा आपको मार्केट में कई फिटनेस बैंड और वॉच मिल जाएंगी. खास बात ये है कि सभी फिटनेस वॉच और बैंड लेटेस्ट फीचर्स के साथ आपके बजट में ही होंगे. इनमें सैमसंग, एमआई, रियलमी, ओनर जैसे ब्रैंड शामिल हैं.

Share:

Next Post

तेजस्वी यादव बोले- चाहे शाह कितनी भी रैलियां लें, बंगाल में बीजेपी सरकार नहीं बनेगी

Sun Dec 20 , 2020
पश्चिम बंगाल में गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में बीजेपी की सरकार नहीं बनने वाली है चाहे शाह कितनी भी रैलियां और दौरे कर लें। पिता और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मिलने रांची पहुंचे तेजस्वी यादव रविवार को पटना वापस […]