विदेश

ईरान के साथ नहीं किया अमेरिका और ब्रिटेन ने कोई समझौता, सामने आया


दुबई । बंदियों की अदला-बदली और प्रतिबंध के चलते ईरान के फंसे सात अरब डॉलर (करीब 52 हजार करोड़ रुपये) का भुगतान कराने के संबंध में ईरान सरकार के साथ कोई समझौता होने से अमेरिका ने इनकार किया है। ऐसा समझौता होने के संबंध में खबर ईरान के सरकारी टेलीविजन पर चल रही है। इसी प्रकार से ईरान का एक दावा यह भी है कि ब्रिटेन ने उसके साथ ऐसा ही एक समझौता कर रखा है, इसे लेकर अमेरिका की तरह ही ब्रिटेन की प्रतिक्रिया आई है और उसने कहा है कि ईरान झूठ बोल रहा है।


बतादें कि ईरानी टेलीविजन के अनुसार ईरान में जासूसी के आरोप में जेल में बंद चार अमेरिकी नागरिकों के बदले अमेरिका की जेल में बंद चार ईरानी नागरिकों को छोड़े जाने का दोनों देशों के बीच समझौता हुआ है। इसके अतिरिक्त अमेरिकी प्रतिबंध के चलते उसके विभिन्न देशों में फंसे सात अरब डॉलर के तेल मूल्य के भुगतान का भी दोनों देशों के बीच समझौता हो गया है।

इस बारे में अब सीधे तौर पर सामने आया है कि अमेरिकी सरकार ने ईरान के साथ ऐसे समझौतों से इनकार किया है। इसी प्रकार से एक ब्रिटिश नागरिक को ब्रिटेन की जेल से छोड़े जाने का भी ईरान ने दावा किया है, लेकिन ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने उसके इस दावे का खंडन किया है। ईरानी टेलीविजन के अनुसार विएना में ईरान और विश्व के शक्तिशाली देशों के बीच परमाणु समझौते को फिर से प्रभावी बनाने के लिए चल रही वार्ता के दौरान ये समझौते हुए।

Share:

Next Post

कालाष्टमी का पावन पर्व आज, काल भैरव की ऐसे करें पूजा, परेशानियों से मिलेगी मुक्ति

Mon May 3 , 2021
वैशाख माह में कालाष्टमी आज 3 मई को मनाई जा रही है। आज भक्त भगवान काल भैरव की पूजा अर्चना कर रहे हैं। कालाष्टमी के दिन भगवान शिव का विग्रह रूप माने जाने वाले कालभैरव (Kaal Bhairav) की पूजा का विशेष महत्व है। उन्हें शिव (God Shiva) का पांचवा अवतार माना गया है। इनके दो […]