विदेश

पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में विस्फोट से एक सैनिक की मौत

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में अफगानिस्तान की सीमा से लगे पश्चिमोत्तर प्रांत खैबर पख्तूनख्वा सड़क किनारे विस्फोट होने से एक सैनिक की मृत्यु हो गयी। पाकिस्तान की सेना ने शनिवार शाम एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

पाकिस्तानी सेना के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस और मीडिया इकाई के अनुसार यह विस्फोट पश्चिमोत्तर प्रांत खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजिरिस्तान जिले में एक तलाश केंद्र के पास हुआ।

सेना ने बताया कि इस घटना में एक सैनिक की मृत्यु हो गयी। पूरे इलाके की घोराबंदी कर दी गयी है और अपराधियों का तलाश की जा रही है। अभी तक किसी भी समूह ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Share:

Next Post

संसद के मानसूत्र शुरू होने से पहले नहीं होगी सर्वदलीय बैठक, प्रश्नकाल ना होने पर विपक्ष नाराज

Sun Sep 13 , 2020
Delhi :14 सितंबर यानि कल से संसद का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है, लेकिन इससे एक दिन पहले कोई सर्वदलीय बैठक नहीं होगी। इसे लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और विपक्ष के बीच बढ़ते मतभेदों के संकेत के रुप में देखा जा रहा है। ऐसा पिछले दो दशकों में पहली बार हो रहा है। […]