विदेश

ताइवान के समर्थन में उतरा अमेरिका, चीन बोला-समझौते की कोई गुंजाइश नहीं

बीजिंग। चीन (China) ने शुक्रवार को कहा कि ताइवान (Taiwan) के मुद्दे पर समझौते की ‘कोई गुंजाइश नहीं है.’ इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने कहा था कि अगर ताइवान (Taiwan) पर हमला(Attack) होता है तो अमेरिका (US) उसकी रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है.
वहीं चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबीन (Wang Wenbin) ने चीन(China) के पुराने रुख को दोहराते हुए शुक्रवार को कहा कि ताइवान उनका क्षेत्र है. इसके आलावा हाल में चीन ने ताइवान पर अपना नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से उस पर बलपूर्वक कब्जा करने की धमकी दी थी और इस क्रम में ताइवान(Taiwan) के आसपास युद्धक विमान उड़ाने और तट पर उतरने का अभ्यास करने जैसी गतिविधियां कर रहा है.



वांग वेनबीन (Wang Wenbin) ने कहा, ‘जब चीन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता तथा अन्य मुख्य हितों की बात होगी तो समझौता करने या रियायत के लिए कोई जगह नहीं होगी. अपनी राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए चीनी लोगों की मजबूत क्षमता, दृढ विश्वास और प्रतिबद्धता पर किसी को भी संदेह नहीं होना चाहिए. ताइवान चीन का अविभाज्य क्षेत्र है. ताइवान का मसला पूरी तरह से चीन का आंतरिक मसला है और इसमें विदेशी दखलअंदाजी स्वीकार नहीं की जाएगी.’
वांग ने ये भी कहा कि अमेरिका को ताइवान के मुद्दे पर संभाल कर बोलना चाहिए और ताइवान की स्वतंत्रता के लिए प्रयासरत अलगाववादी ताकतों को कोई गलत संकेत नहीं देना चाहिए. इससे अमेरिका और चीन के बीच संबंध खराब हो सकते हैं और ताइवान जलडमरूमध्य में शांति और स्थायित्व की स्थिति बिगड़ सकती है.

Share:

Next Post

Ujjain: महिला ने अपनी 3 महीने की बेटी की पानी में डुबोकर कर दी हत्या, गूगल से पूछा मारने का तरीका

Sat Oct 23 , 2021
उज्जैन। उज्जैन (Ujjain) में दिल दहला देने वाला वाकया हुआ. यहां एक मां ने अपनी तीन महीने की बच्ची (Baby Girl) को पानी में डुबो कर (drown in water) मार डाला. बच्ची को कैसे मारें, इसके तरीके मां ने गूगल पर सर्च (search on google) किए थे. मां को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये […]