विदेश

अमेरिका ने चीनी चिप निर्माण पर लागू किए नए नियम, नीति में होगा बड़ा परिवर्तन

वाशिंगटन। अमेरिका के बाइडन प्रशासन ने चीन की तकनीकी और सैन्य बढ़त पर लगाम लगाने के लिए चिप निर्यात पर नए प्रतिबंधों का प्रकाशन किया है। इसमें दुनिया में कहीं भी अमेरिकी उपकरणों की मदद से बने सेमीकंडक्टर चिप से चीन को अलग करना शामिल है। इनमें से कुछ नियम तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।

केएलए कॉरपोरेशन, लाम रिसर्स कॉरपोरेशन व एप्लाइड मैटेरियल्स इनकॉरपोरेशन आदि बड़े उपकरण निर्माताओं प्रतिबंधों से संबंधित पत्र इसी साल भेजे गए थे। इनसे चीनियों के पूर्ण स्वामित्व वाली उन्नत लॉजिक चिप्स बनाने वाली फैक्टरियों को उपकरणों के लदान रोकने को कहा गया है। यह उपाय लागू हुए तो 1990 के बाद चीन को अमेरिकी तकनीक उपलब्ध कराने की नीति में बड़ा परिवर्तन होगा।


इससे चीन की चिप निर्माण कंपनियों को अमेरिकी व विदेशी तकनीक के उपयोग में मदद रुक जाएगी। वाशिंगटन डीसी स्थित रणनीतिक और अंतरराष्ट्रीय अध्ययन केंद्र (CSIS) के तकनीकी और साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञ जिम लेविस के मुताबिक, इससे चीन का चिप निर्माण उद्योग सालों पीछे पहुंच जाएगा। इससे नीतियां शीत युद्ध के समय के कठोर प्रतिबंधों के दौर में पहुंच जाएंगी। चीन चिप निर्माण से पीछे हटने वाला नहीं, लेकिन इससे उसकी गति निश्चित तौर पर कम होगी।

Share:

Next Post

अब तोडफोड़ को लेकर जिंसी के रहवासियों में घबराहट

Sun Oct 9 , 2022
65 मकान-दुकानों के हिस्से बाधक, जिंसी से लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक 80 फीट चौड़ी सडक़ बनेगी  तीन दिनों की मोहलत दी इंदौर। जिंसी से लक्ष्मीबाई प्रतिमा (Laxmibai Statue) तक बनने वाली 80 फीट चौड़ी सडक़ के लिए नगर निगम ने 65 से ज्यादा रहवासियों को  तीन दिनों की मोहलत देते हुए नोटिस (Notice) थमा दिए हैं। […]