विदेश

अमेरिका के पास कम हो गए परमाणु हथियार, पहली बार दुनिया को दी ये जानकारी

वॉशिंगटन: अमेरिका (US) ने चार सालों में पहली बार अपने पास मौजूद परमाणु हथियारों (Nuclear Weapons) की संख्‍या की जानकारी दी है. पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) के जाने के बाद यह पहला मौका है जब अमेरिकी विदेश विभाग ने हथियारों की संख्या को सार्वजनिक किया है. ट्रंप ने परमाणु हथियारों के आंकड़ों की जानकारी देने पर रोक लगा दी थी.

अमेरिकी विदेश विभाग की तरफ से बताया गया है कि 30 सितंबर 2020 तक अमेरिकी सेना के पास 3,750 सक्रिय और निष्क्रिय परमाणु हथियार हैं. यह संख्‍या साल 2019 की तुलना में 55 और साल 2017 के बाद से 77 हथियार कम है. वहीं इन आंकड़ों से पता लगता है कि साल 1967 में रूस के साथ हुए शीत युद्ध के बाद से भी इस संख्‍या में कमी आई है. उस समय अमेरिका के पास कुल 31,255 परमाणु हथियार थे.


अमेरिकी विदेश विभाग की तरफ से इन आंकड़ों को उन कोशिशों की तहत जारी किया गया है, जिसमें राष्‍ट्रपति जो बाइडन रूस के साथ फिर से हथियारों पर नियंत्रण को लेकर वार्ता शुरू करना चाहते हैं. ट्रंप के कार्यकाल में इस तरह की बातचीत पर रोक लग गई थी. विदेश विभाग ने एक आधिकारिक बयान भी जारी किया है. इसमें कहा गया है, ‘अमेरिका के पास परमाणु हथियारों को लेकर पारदर्शिता बढ़ाना निशस्‍त्रीकरण और हथियारों के विस्‍तार को रोकने के लिए बहुत जरूरी है.’

डोनाल्‍ड ट्रंप ने अमेरिका को ईरान के साथ हुई परमाणु संधि से बाहर कर लिया था. साथ ही रूस के साथ हुई इंटरमीडिएट-रेंज न्‍यूक्लियर फोर्सेज (INF) संधि से भी अमेरिका, ट्रंप के कार्यकाल में अलग हो गया था. इसके अलावा रूस के साथ हुई एक और संवेदनशील न्‍यू स्‍टार्ट संधि को भी अमेरिका ने मानने से इनकार कर दिया था. रॉकेट्स पर हुआ यह समझौता 5 फरवरी 2022 को खत्‍म हो जाएगा.

बाइडन ने रखा था नया प्रस्‍ताव
न्‍यू स्‍टार्ट वो संधि है जिसके बाद अमेरिका और रूस दोनों ही अपने परमाणु हथियारों की संख्‍या को नियंत्रित करने पर राजी हुए थे. इसके खत्‍म होने का सीधा मतलब है कि दोनों देश फिर से परमाणु हथियारों का जखीरा बढ़ाने में लग जाएंगे. ट्रंप ने कहा था कि वो एक ऐसी डील चाहते हैं जिसमें चीन भी शामिल हो. जबकि चीन की अगर बात करें तो उसके पास मौजूद परमाणु हथियार अमेरिका और रूस की तुलना में बहुत कम हैं.

Share:

Next Post

OMG : Huma Qureshi को इस अभिनेता से पिटने में आया था बहुत मजा, देखिए मजेदार Video

Wed Oct 6 , 2021
मुंबई: बॉलीवुड (Bollywood) की टैलेंटेड एक्ट्रेस हुमा करैशी (Huma Qureshi) जितनी अच्छी एक्टिंग करती हैं उतनी ही मजेदार अंदाज में अपनी बातें भी रखती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म ‘बेल बॉटम’ (Bell Bottom) के सेट्स से बिहाइंड द सीन का वीडियो (behind-the-scene video) शेयर किया है. इस वीडियो में […]