विदेश

कम्युनिस्ट पार्टी के कई अधिकारियों पर अमेरिका ने लगाया वीजा प्रतिबंध

वॉशिंगटन । अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि अमेरिका ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के उन तमाम अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है जो तिब्बत में विदेशियों के लिए नीतियों के निर्माण या निष्पादन में काफी हद तक शामिल हैं और उसे प्रभावित करके वे तिब्‍बत की स्‍वायत्‍ता को नष्‍ट करने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मानवाधिकारों के हनन को देखते हुए तिब्बती क्षेत्रों में प्रवेश देना क्षेत्रीय स्थिरता के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। साथ ही साथ एशिया की प्रमुख नदियों के पास पर्यावरणीय गिरावट चीन की विफलता को दर्शाता है। चीन यहां पर लगातार मनवाधिकार से जुड़े मामलो को रोकने में विफल रहा है। उनका कहना है कि यह बेहद दुखद स्‍थिति है।

Share:

Next Post

डब्ल्यूएचओ ने चीन में तेजी के साथ फैल रहे बुबोनिक प्लेग को उच्च जोखिम नहीं माना

Wed Jul 8 , 2020
जिनेवा । कोरोना वायरस के बाद चीन में एक और नई बीमारी का खतरा पैदा हो गया है. चीन के बयन्नुर में बुबोनिक प्लेग का संदिग्ध मामला सामने आने के बाद अलर्ट जारी किया गया है. बुबोनिक प्लेग की रोकथाम और नियंत्रण के लिए सरकार ने तीन स्तर की चेतावनी जारी की है.उधर, विश्व स्वास्थ्य […]