विदेश

अमेरिका ने रूस के 27 राजनयिकों को देश छोड़ने का दिया आदेश

मॉस्को। अमेरिका(America) ने रूस के 27 राजनयिकों (Russia’s 27 diplomats) को देश छोड़ने का आदेश (order to leave the country) दिया है। इस आदेश को दोनों देशों के बिगड़ते संबंधों का एक और संकेत माना जा रहा है। साल 2016 से दोनों देशों के संबंध लगातार बिगड़ रहे हैं। रूस के राजदूत अनातोली एंटोनोव(Russian Ambassador Anatoly Antonov) ने बताया कि राजनयिकों को 30 जनवरी तक अपने परिवार के साथ अमेरिका छोड़ना होगा। उन्‍होंने बताया कि रूसी दूतावास पहले ही स्टाफ की कमी से जूझ रहा है।



एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने बताया कि इससे पहले 100 राजनयिकों को परिवार सहित अमेरिका छोड़ने के लिए कहा गया(100 diplomats asked to leave US with family) था। रूस की विदेश मंत्रालय प्रवक्ता मारिया जखारोवा (Russian Foreign Ministry Spokesperson Maria Zakharova) के अनुसार अक्तूबर 29 तक यहां केवल 200 राजनयिक बचे हैं।
इनमें संयुक्त राष्ट्र के लिए रूसी मिशन स्टाफ भी शामिल है। वहीं राष्ट्रपति जो बाइडन ने पिछले महीने बताया था कि अमेरिका के रूस में मौजूद मिशन में सदस्यों की संख्या 2017 में 1200 थी, जो अक्तूबर 2021 तक घट कर 120 रह गई है। उन्होंने इसकी वजह रूस के प्रतिबंधों को बताया। अमेरिका को यहां दूतावास चलाना मुश्किल होता जा रहा है। 

Share:

Next Post

महाराष्ट्र के भिवंडी में कोरोना विस्फोट, वृद्धाश्रम में टीका लगवा चुके 62 बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव

Mon Nov 29 , 2021
भिवंडी। दुनिया में जहां कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ के सामने आने के बाद से लोगों में दहशत है वहीं महाराष्ट्र के भिवंडी में कोरोना विस्फोट की खबर से हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार भिवंडी के वृद्धाश्रम में कोरोना टीका लगवा चुके 62 बुजुर्ग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन बुजुर्गों के अलावा […]