विदेश

अगर बिडेन राष्ट्रपति बने तो अमेरिका तबाह हो जाएगा : ट्रंप


वाशिंगटन । राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन तीन नवंबर को होने वाले चुनावों में जीत जाते हैं तो अमेरिका तबाह हो जाएगा। इतना ही नहीं विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था दुनिया में हंसी का पात्र बन जाएगी। ट्रंप ने कहा कि बिडेन की प्रस्तावित नीतियां देश के लिए अच्छी नहीं हैं।

राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘बिडेन लगातार महामारी का राजनीतिकरण कर रहे हैं। वह वायरस के बारे में गलत जानकारी फैला रहे हैं। वह ना केवल वैज्ञानिक सुबूतों की अनदेखी कर रहे हैं बल्कि तथ्यों पर वामपंथी राजनीति थोप रहे हैं।’ उन्‍होंने आरोप लगाया है कि बिडेन अमेरिकी सीमाओं को खोलना चाहते हैं। अगर ऐसा हुआ तो महामारी से और भी अमेरिकी प्रभावित हो सकते हैं।

ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा कि अगर बिडेन राष्ट्रपति बने तो ना केवल दुनिया हम पर हंसेगी बल्कि प्रत्येक देश अमेरिका का लाभ उठाने की कोशिश करेगा। हमारा देश तबाह हो जाएगा।राष्ट्रपति ने कहा कि जो बिडेन यूरोप और चीन पर लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों का विरोध कर रहे थे। अगर मैंने उनकी सलाह सुनी होती तो और लाखों लोग महामारी की चपेट में आकर जान गंवा देते।

Share:

Next Post

यूएई के इस्राइल से राजनयिक संबंध बनाने पर नाराज हुए ईरान और तुर्की

Fri Aug 14 , 2020
तेहरान । संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) द्वारा इस्राइल के साथ अपने राजनयिक संबंध सामान्य करने पर ईरान और तुर्की ने शुक्रवार को उस पर गहरी नाराजगी जाहिर की। दोनों देशों ने यूएई पर फलस्तीन से वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया। अमेरिका की मध्यस्थता में हुए समझौते को ईरान के विदेश मंत्रालय ने ‘फलस्तीनी और सभी […]