विदेश

उत्तर कोरिया के मददगार लोगों और कंपनियों पर अमेरिका की कार्रवाई, इस साल किए 41 बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च

वॉशिंगटन। डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (DPRK) द्वारा इस साल एक के बाद एक कई बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च करने गति को देखते हुए अमेरिका ने उसकी मदद करने वालों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। उत्तर कोरिया को रिफाइंड पेट्रोलियम की डिलीवरी से जुड़े दो व्यक्तियों और तीन संस्थाओं पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगा दिया। अंतरमहाद्वीपीय मिसाइलों सहित उत्तर कोरिया के निरंतर बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण के विरोध में अमेरिका ने ये कदम उठाया।

उत्तर कोरिया को परिष्कृत पेट्रोलियम की डिलीवरी से जुड़ी हैं संस्थाएं
अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि ये व्यक्ति और संस्थाएं उत्तर कोरिया को परिष्कृत पेट्रोलियम की डिलीवरी से जुड़ी हैं, इस कार्रवाई के जरिए सीधे डीपीआरके को हथियार कार्यक्रमों और इसकी सेना के विकास में मदद देते हैं। विदेश विभाग ने कहा कि डीपीआरके ने इस साल बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की अपनी अभूतपूर्व गति, पैमाने और दायरे को जारी रखा है। अकेले इस साल उसने 41 बैलिस्टिक मिसाइलों को लॉन्च किया है। इनमें से छह अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल थे।


इसमें कहा गया है कि ये प्रतिबंध एक स्पष्ट संदेश देंगे कि अमेरिका उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना जारी रखेगा जो डीपीआरके के सैन्य और हथियारों के शस्त्रागार के विकास और निरंतरता का समर्थन करते हैं। ट्रेजरी के विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय (OFAC) के अमेरिकी विभाग ने न्यू ईस्टर्न शिपिंग कंपनी लिमिटेड को क्वेक की सेंग और चेन शिह हुआन के साथ परिष्कृत पेट्रोलियम उत्पादों के हस्तांतरण या वितरण का हिस्सा बनने के लिए नामित किया। इन व्यक्तियों के स्वामित्व या नियंत्रण वाली दो संस्थाओं अंसफार ट्रेडिंग (एस) लि. और स्वानसीज पोर्ट सर्विसेज पीटीई लिमिटेड को प्रतिबंधित किया गया।

जहाज-से-जहाज हस्तांतरण पर भी प्रतिबंधित
अमेरिका ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों में कोरिया के जहाजों से या उससे किसी भी माल के जहाज-से-जहाज हस्तांतरण को प्रतिबंधित किया गया है और कोरिया के परिष्कृत पेट्रोलियम उत्पादों के आयात को 2018 में शुरू होने वाले 500,000 बैरल प्रति वर्ष तक सीमित कर दिया गया है। इन संस्थाओं और व्यक्तियों को नामित करके अमेरिका एक स्पष्ट संदेश भेज रहा है कि हम उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना जारी रखेंगे कोरिया की सेना और हथियारों के शस्त्रागार के विकास और निरंतरता में मदद करते हैं।

Share:

Next Post

राहुल की यात्रा से पहले 12 को इंदौर में पदयात्रा

Sat Oct 8 , 2022
गांधी भवन से सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में कलेक्टर कार्यालय तक जायेंगे इंदौर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के पहले इंदौर में 12 अक्टूबर को एक पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। पदयात्रा का उद्देश्य राहुल की पदयात्रा को लेकर समर्थन जुटाना है और सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर लोगों […]