मनोरंजन

विवादों के बीच 37 और देशों में रिलीज होने जा रही है ‘द करेल स्टोरी’, अदा शर्मा ने दी जानकारी

मुंबई: सुदिप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी द केरल स्टोरी इन दिनों सिनेमाघरों में छाई हुई है. फिल्म को विवादों का भी सामना करना पड़ रहा है. हालांकि ये फिल्म तगड़ी कमाई भी कर रही है. फिल्म को पहले दिन से ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिल रही है. इसी बीच अदा शर्मा ने फिल्म से जुड़ी एक और जानकारी शेयर की है.

मेकर्स ने द केरल स्टोरी को और दूसरों देशों में भी रिलीज करने का फैसला किया है. अब ये फिल्म 37 और देशों में रिलीज होने जा रही है, जिसकी जानकारी खुद फिल्म की एक्ट्रेस अदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)


अदा शर्मा ने किया लोगों का शुक्रिया
अदा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. उसके साथ ही फिल्म को मिल रहे हैं रेस्पांस को लेकर उन्होंने लोगों का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा कि उन सभी का शुक्रिया जो उनकी फिल्म देखने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसे ट्रेंड बनाने के लिए धन्यवाद. आगे उन्होंने उन लोगों का भी शुक्रिया किया जो उनकी परफॉर्मेंस को पसंद कर रहे हैं. आगे अदा शर्मा ने बताया कि उनकी फिल्म द केरल स्टोरी इस वीकेंड 12 मई को 37 और देशों में रिलीज होने जा रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)

जहां अदा शर्मा इस फिल्म में लीड रोल में हैं और सुदिप्तो सेन ने इसे डायरेक्ट किया है. वहीं विपुल अमृतलाल शाह इस फिल्म के प्रोड्यूसर और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं. बता दें, ट्रेलर सामने आने के साथ ही ये फिल्म काफी ज्यादा विवादों घिर गई थी और विवाद लगातार जारी है. तामिलनाडु में इस फिल्म की स्क्रीनिंग भी रोक दी गई थी और बंगाल में भी इस फिल्म पर बैन लगा दिया गया. बहरहाल, अगर बात फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की करें तो 5 दिनों में इस फिल्म ने 56.86 करोड़ की कमाई कर ली है.

Share:

Next Post

सचिन पायलट और अशोक गहलोत की लड़ाई पर PM मोदी का तंज, 'यह कैसी सरकार है जहां...'

Wed May 10 , 2023
डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने बुधवार (10 मई) को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच चल रही तनातनी को लेकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आपस में लड़ाई हो रही है तो ऐसे में राजस्थान का विकास कैसे होगा? पीएम मोदी […]