इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ठंडी हवाओं के बीच, 2 महीने बाद आज से स्कूल निर्धारित समय पर शुरू

  • कई बच्चे समय पर नहीं पहुंचे बस स्टॉप पर, अभिभावकों को स्कूल तक लगाना पड़ी दौड़

इंदौर। फरवरी माह शुरू हो गया है और ठंडी हवाओं का दौर रह-रहकर जारी है। इसी बीच आज से स्कूल फिर से पुराने समय पर लगना शुरू हो गए हैं। निजी स्कूलों की बसें और ऑटो सुबह 7.30 से 8 बजे के बीच स्टॉप पर पहुंचीं तो कई बच्चों की बस और ऑटो छूट गई। फिर अभिभावकों को स्कूल तक विद्यार्थियों को छोडऩे जाना पड़ा।

ठंड के मौसम में दिसंबर से सुबह की शिफ्ट का समय परिवर्तित कर 10 बजे के बाद से कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए थे। 1 फरवरी से इंदौर जिले के स्कूलों में 8.30 से 9 बजे के बीच सुबह की शिफ्ट की कक्षाएं शुरू हो गई हैं। निजी स्कूलों में ज्यादातर बच्चे स्कूल बस, ऑटो या वैन से ही पहुंचते हैं। घर से स्कूल की दूरी 8 से 10 किलोमीटर या इससे ज्यादा भी रहती है, इसलिए इन्हें स्कूल के समय से एक से डेढ़ घंटे पहले बच्चों को अपने-अपने स्टॉप से लेना शुरू करना पड़ता है। आज सुबह 7.30 बजे से ही स्कूली बसें प्रमुख चौराहों पर दिखना शुरू हो गई थीं। ठंडी हवाओं के बीच बच्चे सीमित संख्या में स्टॉप पर देखे गए। वहीं कई बच्चों की बस भी छूट गई। इसके बाद अभिभावकों को स्कूल तक दौड़ लगाना पड़ी और अपने बच्चों को छोडऩे जाना पड़ा।


निजी स्कूलों में 2 महीने से दो पीरियड कम कर दिए
प्रशासन के आदेश के बाद स्कूल तो सुबह 10 बजे के बाद शुरू हो गए थे, लेकिन पिछले दो महीने से टाइम मैनेजमेंट जमाने और आदेश का पालन करने के लिए निजी स्कूलों के सामने टाइम मैनेजमेंट व एक से डेढ़ घंटा एडजस्ट करने की परेशानी चल रही थी। दोपहर में दूसरी शिफ्ट के बच्चे स्कूलों में रहते हैं। क्लास रूम की संख्या और स्टाफ का समय सही रहे इसके लिए ज्यादातर निजी स्कूलों ने सुबह के दो पीरियड कम कर दिए थे, जो आज से फिर शुरू किए जाएंगे। इसमें विद्यार्थियों को ज्यादा परेशानी का सामना इसलिए करना पड़ा कि परीक्षा से पहले उनकी पढ़ाई पूरी नहीं होगी। कुछ स्कूलों का कहना है कि उन्होंने अल्टरनेट विषयवार कक्षाओं के पीरियड लगाए हैं।

Share:

Next Post

हुकमचंद मिल की दीवारों से सटी कई दुकानें हटाने की मुनादी... दुकानदार सकते में

Thu Feb 1 , 2024
तीन बार दुकानदारों को ब्रिज बनने और अन्य कारणों के चलते किया जा चुका है शिफ्ट, अब दुकानदार विधायक की शरण में पहुंचे इंदौर। हुकमचंद मिल की दीवार से लगी हुई दुकानों को निगम द्वारा फिर हटाने की चेतावनी दी गई है। पिछले दो दिनों से वहां मुनादी की जा रही है। मुनादी के चलते […]