बड़ी खबर

अमित शाह ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- इटली का चश्मा उतारें, विकास दिखेगा


ईटानगर। कैंब्रिज विश्वविद्यालय ने राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला था। इसके बाद भाजपा भी हमलावर है। रविवार को अरुणाचल प्रदेश में एक कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, कांग्रेस के हमारे दोस्त अकसर कहते हैं कि 8 साल की सरकार में भाजपा ने क्या किया? अगर कोई अपनी आंखें ही बंद कर ले तो क्या वह विकास देख सकेगा?

अमित शाह ने कहा, कांग्रेस के लोग आंखें बंद करके विकास ढूंढ रहे हैं। राहुल बाबा, आप अपनी आंखें खोलिया, इटली के चश्मे उतारकर भारत का चश्मा पहन लीजिए। इसके बाद आपको दिखने लगेगा कि आठ साल में क्या हुआ। इन सालों में हमने पर्यटन का विकास किया, कानून व्यवस्था दुरुस्त की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पेमा खांडू ने मिलकर वो काम किया जो 50 साल में नहीं हुआ था।


गृह मंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्वोत्तर राज्यों का कई बार दौरा किया और अपने मंत्रियों से भी ऐसा करने को कहा है। यह 14वीं बार है जब मैं यहां आया हूं। आप सोच सकते हैं कि हमारी सरकार पूर्वोत्तर को कितनी प्राथमिकता दे रही है। पूर्वोत्तर में लगभग 9 हजार बागियों ने हथियार डाल दिए। वे अब मुख्य धारा से जुड़ चुके हैं।

पूर्वोत्तर के राज्य जो कभी हिंसा और आतंकवाद के लिए सुर्खियों में रहते थे, आज उनकी संस्कृति और विविधता की चर्चा होती है। गृह मंत्री ने कहा, हम असम और अरुणाचल प्रदेश में दशकों से चल रहे संघर्ष को खत्म करने में कामयाब हुए हैं। मैं दोनों मुख्यमंत्रियों को इसके लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। बता दें कि अमित शाह की राहुल गांधी पर टिप्पणी तब आई है जब आइ़डिया फॉर लंदन इवेंट में शुक्रवार को राहुल गांधी ने कई भाजपा नेताओं पर अटैक किया था।

Share:

Next Post

'42000 करोड़ का घोटाला' केस में SC का बड़ा फैसला, 119 FIR का किया एक में विलय

Sun May 22 , 2022
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने अपनी विशेष शक्ति का प्रयोग करते हुए उत्तर प्रदेश में हुए 42,000 करोड़ रुपये के ‘बाइक बोट’ और ‘ग्रैंड वेनिस मॉल’ घोटाले में दर्ज सैकड़ों एफआईआर का एक ही एफआईआर में विलय कर दिया. शीर्ष अदालत के इस फैसले के बाद अब पहली दर्ज एफआईआर संख्या 206/2019 पीएस-दादरी, जिला- गौतमबुद्ध […]