बड़ी खबर राजनीति

अमित शाह का भूपेश सरकार पर हमला, बोले- उनके नाम में ही ‘पे’, यहां बिना पैसे के नहीं होता कोई काम

रायपुर (Raipur) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के लिए अपने चुनाव अभियान (election campaign) की शुरुआत करते हुए राज्य की कांग्रेस (Congress) की भूपेश बघेल सरकार (Bhupesh Baghel Government) के खिलाफ 102 पेजों का आरोप पत्र जारी किया। भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि यहां पर पांच साल से घपले, घोटालों, अत्याचार और वादाखिलाफी की सरकार चल रही है। अमित शाह (Amit Shah) ने भूपेश बघेल पर सीधा हमला किया और कहा कि उनके नाम में ही ‘पे’ है। यहां बिना पैसे के कोई काम नहीं होता। भाजपा सत्ता में आने पर भ्रष्टाचार करने वालों को सीधा करेगी। अमित शाह ने आरोप पत्र में ‘अब नई सहिबो, बदल के रहिबो’ का नारा भी दिया।

कांग्रेस घोटालों की सरकार चला रही
अमित शाह ने आवास योजना, धर्मांतरण, गौठान घोटाला, डीएमएफ घोटाला और किसान, कानून व्यवस्था जैसे कई अहम मुद्दों को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 साल तक रमन सिंह की सरकार रही। ये 15 साल अटल जी ने जिस स्वप्न के साथ छत्तीसगढ़ की स्थापना की थी, उस सपने को साकार करने के रहे, लेकिन अब कांग्रेस यहां लूट-खसोट, भ्रष्टाचार और घोटाले की सरकार चला रही है। इसके कारण यहां का विकास रुक गया। इन्होंने वादे तो किए, लेकिन उसे पूरा नहीं किया।


धर्मांतरण और नशे का मुद्दा उठाया
अमित शाह ने कहा, यहां दलितों और आदिवासियों का खुलेआम धर्मांतरण हो रहा है। पर वोट बैंक के लालच में ये धर्मांतरण नहीं रोक रहे हैं। पूर्ण शराबबंदी का वादा किया था, पर कमीशनखोरी कर 2161 करोड़ रुपये का घोटाला किया। भूपेश बघेल ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हर योजना में इन्होंने भ्रष्टचार करने का काम किया। यही नहीं, छत्तीसगढ़ को नशे का गढ़ बना दिया है। इनकी न नीति साफ है और न ही नीयत साफ है।

गरीबों का राशन छीना जा रहा
अमित शाह ने कहा, जब रमन सिंह मुख्यमंत्री थे तो घर-घर राशन पहुंचता था। उनको चावल वाले बाबा के नाम से जाना जाता था। अब भूपेश बघेल सरकार गरीबों का राशन छीनने के लिए जाने जा रही है। इस सरकार ने कलेक्टर शब्द के मायने ही बदल दिए हैं, उनको भ्रष्टाचार के पैसे कलेक्ट करने तक सीमित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर इस सरकार ने 36 वादे किए थे, लेकिन अभी 19 भी पूरे नहीं हुए हैं।

कुर्सी बचाने के लिए दिल्ली के एटीएम बने
शाह ने कहा, छत्तीसगढ़ वैसे तो सबसे कम आबादी वाले राज्यों में है पर अब इसे सबसे बड़े घोटाले वाले राज्यों में शुमार किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री बघेल अपनी कुर्सी बचाने के लिए दिल्ली के एटीएम बने हुए हैं। आधा पैसा वहां पहुंचाते हैं और आधा खुद रखते हैं। यहां का कोयला घोटाला पूरे देश में मशहूर हो गया है।

राहुल गांधी पर कटाक्ष किया
अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया और कहा कि केवल आदिवासियों के साथ उनके क्षेत्रों में नृत्य करने से उनका कल्याण नहीं होगा। राहुल गांधी शनिवार को रायपुर में एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ में थे। अमित शाह ने कहा, राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ का दौरा किया। उन्होंने जरूर कुछ बोला होगा। उन्हें बताना चाहिए कि छत्तीसगढ़ में उनकी (पार्टी) सरकार ने आदिवासियों के कल्याण के लिए क्या किया है। भाजपा ने छत्तीसगढ़ बनाया और इसका विकास किया। उन्होंने कहा, कांग्रेस नेताओं ने आदिवासियों की जमीन छीन ली है। वर्षों तक उन्होंने (कांग्रेस ने) नक्सलवाद को पनपने दिया। नरेंद्र मोदी सरकार ने इस खतरे को खत्म करने की दिशा में काम किया है।

Share:

Next Post

Pakistan: आतंकियों के साथ गोलीबारी में मेजर समेत सेना के दो जवानों की मौत

Sun Sep 3 , 2023
इस्लामाबाद (Islamabad)। अफगानिस्तान सीमा (Afghanistan border) से लगा अशांत उत्तर पश्चिम कबायली जिले (Restive North West Tribal District) में आतंकवादियों (Firing with terrorists) के साथ गोलीबारी में पाकिस्तानी सेना (Pakistani army) के एक मेजर और एक जवान मारे गए। यह घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) आतंकवादी समूह (Banned Tehreek-i-Taliban Pakistan (TTP) […]