विदेश

Pakistan: आतंकियों के साथ गोलीबारी में मेजर समेत सेना के दो जवानों की मौत

इस्लामाबाद (Islamabad)। अफगानिस्तान सीमा (Afghanistan border) से लगा अशांत उत्तर पश्चिम कबायली जिले (Restive North West Tribal District) में आतंकवादियों (Firing with terrorists) के साथ गोलीबारी में पाकिस्तानी सेना (Pakistani army) के एक मेजर और एक जवान मारे गए। यह घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) आतंकवादी समूह (Banned Tehreek-i-Taliban Pakistan (TTP) terrorist group) के आत्मघाती हमले में नौ सैनिकों के मारे जाने के दो दिन बाद घटी।


यह झड़प शुक्रवार को उत्तरी वजिरिस्तान आदिवासी जिले में मियां शाह में तब हुआ जब एक खुफिया सूचना के बाद सेना के जवान वहां तलाशी के लिए पहुंची। घटना पर जारी बयान के अनुसार, आतंकवादियों ने सेना के जवानों पर हमला किया, जिसके कारण दोनों गुटों के बीच गोलीबारी हुई। इस झड़प में सेना के एक मेजर और एक जवान मारे गए। वहीं मुठभेड़ एक आतंकवादी भी मारा गया और एक अन्य घायल हो गया।

सेना ने बताया कि वजिरिस्तान में आतंकवाद को खत्म करने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है। गुरुवार को टीटीपी समूह द्वारा सेना परकिए गए हमले में नौ जवान मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए थे।

Share:

Next Post

America: फुल्टन काउंटी जेल में फिर हिंसक झड़प, एक कैदी की मौत, कई घायल

Sun Sep 3 , 2023
वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) की एक जेल में हिंसप झड़पें (Violent clashes in jail) लगातार जारी है। दंगों और अन्य घटनाओं के चलते इस साल की जुलाई के अंत से लेकर अभी तक पांच कैदियों की मौत (five prisoners Death) हो चुकी है। दरअसल, फुल्टन काउंटी जेल (Fulton County Jail) में कुछ कैदियों के बीच […]