मनोरंजन

Amitabh Bachchan ने लोगों को समझाया ‘अवतार 2’ के पीछे छुपा संदेश, बोले- कुदरत से खिलवाड़ मत करो…

डेस्क। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कैमरे के सामने बेहतरीन अदायगी करने के साथ ही किताबों और कलम से भी गहरा नाता है। बिग बी अक्सर अपने दिलों-दिमाग में चल रहे विचारों को पन्नो पर उतारना पसंद करते हैं। हालांकि, अब ऐसा करने का उनका माध्यम डिजिटल ब्लॉग होता है।

लेकिन अमिताभ बच्चन को आए दिन अपने ब्लॉग के जरिए किसी न किसी मुद्दे पर अपनी राय रखते देखा जाता है। इसी क्रम में हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में जेम्स कैमरून की हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ का जिक्र किया है। इस ब्लॉग में अमिताभ ने ‘अवतार 2’ की जमकर तारीफ की है।

पूरी दुनिया में दर्शकों का भरपूर प्यार पा रही जेम्स कैमरून की ‘अवतार 2’ पर अब बॉलीवुड के महानतम कलाकार माने जाने वाले अमिताभ बच्चन ने भी अपनी राय रखी है। अमिताभ बच्चन ने पानी में गोते खाती नावी की दुनिया की अपने लेटेस्ट ब्लॉग में जमकर तारीफ की है। इसके साथ ही बिग बी ने ब्लॉग में फिल्म के पीछे छुपे जेम्स कैमरून के उद्देश्य को भी लोगों को समझाया है।


अमिताभ बच्चन लिखते हैं, ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर को सभी ने देखा और इसे देखने के बाद लोगों के कई अलग-अलग मत आए.. बहुत से लोगों ने महसूस किया कि यह बहुत लंबी थी और कुछ इसका अंत देखने तक का इंतजार नहीं कर पाए… लेकिन सभी लोग इसके पीछे का उद्देश्य समझने में असफल रहे। मुझे लगता है कि इसकी कहानी के पीछे एक गहरा संदेश है। कुदरत से खिलवाड़ मत करो….. क्योंकि वह कभी न कभी इसका बदला लेगी !!’

बिग बी ने आगे लिखा, ‘शेर हमेशा उस कांटे को याद रखेगा जिसे एंड्रोक्लीज ने दर्द में उसके पंजे से निकाला था .. और संकट में उसके बचाव में आया था .. ऐसे ही जल महासागरों का जंगली.. और यह तथ्य भी कि जल हमारे अस्तित्व का सबसे महत्वपूर्ण तत्व है..हम पानी में पैदा हुए थे और पानी में ही खत्म हो जाएंगे..।’

Share:

Next Post

कोरोना के तांडव से डरे शी जिनपिंग, राष्ट्रपति बाइडन ने भी दी डाली नसीहत

Thu Jan 5 , 2023
वाशिंगटन (washington) । बीजिंग (Beijing)। चीन में फैले कोविड संक्रमण (Kovid infection spread in China) की वजह से मचे कोहराम से पूरी दुनिया चिंता में है । राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मना है कि चीन में कोविड का संक्रमण (covid infection) तेजी से फैल रहा है। नई लहर का सामना करना मुश्किल है। आपको बता […]