देश

सेंट्रल जेल में बंद अमृतपाल ने लिखा पत्र, कहा- मैं बहुत पॉजिटिव और एनर्जेटिक

नई दिल्‍ली (New Delhi) । असम के डिब्रूगढ़ केंद्रीय कारागार (Dibrugarh Central Jail) में बंद वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) ने अपने वकील को लिखे पत्र (Letter) में कहा है कि वह जेल भी ऊर्जा से भरपूर और आशावादी है.

अमृतपाल समेत इसके संगठन के गिरफ्तार कार्यकर्ताओं के परिजन गुरुवार को यहां पहुंचे और डिब्रूगढ़ केंद्रीय कारागार में उनसे मुलाकात की. अमृतपाल ने जेल में अपने वकील भगवंत सिंह सियाल्का को गुरमुखी में लिखा एक पत्र सौंपा, जिसमें उसने कहा, ईश्वर की कृपा से मैं यहां भी ऊर्जा से भरपूर और आशावादी हूं.

सक्षम वकीलों का बनाएं एक पैनल
अपने संगठन के सदस्यों के खिलाफ मामलों का जिक्र करते हुए अमृतपाल सिंह ने पंजाब सरकार पर ज्यादती करने और सिखों के खिलाफ कई फर्जी मामले दर्ज करने का आरोप लगाया. उसने पत्र में कहा, यह पूरा मामला खालसा पंथ का है और मैं पंथ से अपील करता हूं कि सक्षम वकीलों का एक पैनल बनाया जाए, जो इन सभी मामलों को देखे.


पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने गिरफ्तार लोगों के एक-एक परिजन को उनसे मिलने की अनुमति दी थी जिसके बाद वे लोग यहां पहुंचे. परिजनों के साथ शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के एक कार्यकारी सदस्य और वकील भगवंत सिंह सियाल्का और एक अन्य अधिवक्ता सिमरनजीत सिंह भी थे.

रासुका के तहत दर्ज हुआ है मामला
सिमरनजीत सिंह ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि गिरफ्तार लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन सभी के खिलाफ समान आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने कहा, गिरफ्तार लोगों की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है. यह निश्चित रूप से साजिश है, क्योंकि उन पर रासुका के तहत मामला दर्ज करने का कोई कारण नहीं है. अमृतपाल मादक पदार्थ दुरुपयोग के खिलाफ प्रचार कर रहा था और सिख धर्म का उपदेश देता था.

सिंह ने कहा, हमने उच्च न्यायालय से उनके खिलाफ रासुका के तहत आरोपों को रद्द करने की अपील की है और अगली सुनवाई की तारीख एक मई तय की गयी है. इस बीच, एक अधिकारी ने कहा कि परिजन पहले एक स्थानीय होटल पहुंचे, जहां से वे एक गुरुद्वारे में गये और फिर दोपहर बाद वहां से जेल गये.

डिब्रूगढ़ पहुंची आईबी और पंजाब पुलिस की टीम
आईबी और पंजाब पुलिस का एक संयुक्त दल अमृतपाल से पूछताछ करने के लिए मंगलवार को डिब्रूगढ़ पहुंचा था. अमृतपाल को पंजाब में गिरफ्तारी के बाद 23 अप्रैल को यहां लाया गया था और वह तब से एकांत कारावास में है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि संयुक्त दल ने उससे प्राप्त हुए धन के स्रोतों के बारे में और विदेशी एजेंसियों से उसके संबंधों के बारे में पूछा. अमृतपाल सिंह के अलावा वारिस पंजाब दे के नौ अन्य कार्यकर्ताओं को 19 मार्च से डिब्रूगढ़ जेल लाया जा चुका है.

Share:

Next Post

जेल में बंद सुकेश ने पत्नी का बर्थडे केक खरीदने कोर्ट में लगाई अर्जी, जानिए जज ने क्‍या कहा ?

Fri Apr 28 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । धोखाधड़ी के कई मामलों में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने अपनी पत्नी का बर्थडे केक खरीदने (Wife Birthday) के लिए अदालत में अर्जी (petition in court) लगाई थी, जिस पर उसे अनुमति मिल गई. दिल्ली की एक अदालत ने उसे जेल की बेकरी से केक खरीदने की […]