देश राजनीति

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 21 अगस्त को होगा, जानिए दावेदार

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पद (national president post of congress party) के लिए लंबे समय से चल रही खींचतान का अंत 21 अगस्‍त को होने के संकेत मिल रहे हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस सितंबर के मध्य तक अपना नया अध्यक्ष ((AICC national president ) चुन लेगी। इसके लिए चुनाव प्रक्रिया 21 अगस्त से शुरू हो जाएगी और 20 सितंबर तक चुनाव हो जाएगा।



आपको बता दें कि लंबे अर्से से कांग्रेस की कमान श्रीमती सोनिया गांधी संभाल रहीं है बीच में राहुल गांधी ने भी संभाली थी, लेकिन कई चुनावों में मिली करारी हार के बाद उन्‍होंने यह पद छोड़ दिया था जिसके बाद फिर सोनिया गांधी ने अध्‍यक्ष पद की कुर्सी संभाल थी, किन्‍तु पार्टी नेताओं में विरोध होने लगा है। अब एक बार फिर पार्टी के ज्यादातर कार्यकर्ता और नेता राहुल गांधी को एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर देखना चाहते हैं। इन नेताओं की दलील है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी भाजपा से मुकाबला कर सकती है।

पार्टी कार्यकर्ता भी उनके साथ जुड़े हैं। ऐसे में विचारधारा के स्तर पर कांग्रेस मजबूती से लड़ाई लड़ सकती है। पर उनकी मुश्किल यह है कि राहुल गांधी ने अभी तक अपनी स्थिति साफ नहीं की है। ऐसे में नेताओं के मन में आशंकाएं हैं। अब माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए 21 अगस्त से चुनाव शुरू होंगे। राहुल गांधी इस पद के लिए चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इसको लेकर कोई स्पष्टता नहीं है।

Share:

Next Post

ISRO को गगनयान मिशन में मिली बड़ी कामयाबी, किया क्रू एस्केप सिस्टम का सफल परीक्षण

Thu Aug 11 , 2022
श्रीहरिकोटा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organization – ISRO) को गगनयान परियोजना (Gaganyaan Mission) में बड़ी कामयाबी मिली है। इसरो ने बताया कि बुधवार को श्रीहरिकोटा से क्रू एस्केप सिस्टम (सीईएस) (Crew Escape System (CES)) के लो एल्टीट्यूड एस्केप मोटर (low altitude escape motor) का सफल परीक्षण किया है। सीईएस अंतरिक्ष यात्रियों को […]