विदेश

नेपाल में  वैकल्पिक सरकार बनेगी जल्‍द 

काठमांडू। नेपाल में मुख्य विपक्षी दल नेपाली कांग्रेस ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार गिराने और वैकल्पिक सरकार बनाने की कोशिश शुरू कर दी है। इस सिलसिले में नेपाली कांग्रेस ने नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी केंद्र) और जनता समाजवादी पार्टी के नेताओं से बात की है।

बैठक सकारात्मक फैसले के साथ पूरी हुई। इस फैसले में तीनों ही दलों ने साथ मिलकर कार्य करने का फैसला किया। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट में आई है। यह बैठक पिछले हफ्ते हुई नेपाली कांग्रेस की सेंट्रल वर्किंग कमेटी की बैठक में वैकल्पिक सरकार बनाने के फैसले को अमली जामा पहनाने के सिलसिले में हुई।


नेपाली कांग्रेस की बैठक में अल्पमत में आई ओली सरकार से इस्तीफा मांगने का फैसला किया गया था। अगर ओली खुद इस्तीफा नहीं देते हैं तो नेपाली कांग्रेस संसद में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रकाश मानसिंह ने कहा कि देश की लोकतांत्रिक परंपराओं को कायम रखने के लिए हम वैकल्पिक सरकार बनाएंगे।

ओली सरकार से अलग हुए सीपीएन (एमसी) के प्रवक्ता नारायण काजी श्रेष्ठ ने कहा है कि पार्टी प्रमुख पुष्प कमल दहल प्रचंड और जनता समाजवादी पार्टी सरकार बनाने के लिए तैयार हैं। वैकल्पिक सरकार का नेतृत्व नेपाली कांग्रेस के पास होगा। नई सरकार बनाने में हम नेपाली कांग्रेस का समर्थन करेंगे। दोनों दल सरकार बनाने की बाबत अब जनता समाजवादी पार्टी के फैसले की औपचारिक घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।

Share:

Next Post

कर्नाटक में 73 वर्षीय महिला ने शादी के लिए अखबार में दिया विज्ञापन

Sat Apr 10 , 2021
मैसूर। जिन लोगों की समय पर शादी नहीं हो पाती उन्‍हें धीरे-धीरे टेंशन भी होने लगती है और कई बार समय ऐसा भी आता है कि लोगों को अपनी शादी के लिए सोशल मीडिया से लेकर अन्‍य तरह के सहारे तक लेने पड़ते हैं। यहां तक कि युवक-युवती अपनी शादी के संबंध में विज्ञापन देते […]