विदेश

US में फिर गोलीबारी, बाल्टीमोर शहर में पार्टी के दौरान चली गोलियां, दो की मौत, 28 घायल

वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) में एक बार फिर शूटिंग (shooting incident) की घटना हुई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बाल्टीमोर शहर (Baltimore City) में रविवार को एक पार्टी में हुई गोलीबारी (shooting) में दो लोगों की मौत (two dead) हो गई और 28 अन्य घायल (28 injured) हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से तीन की हालत गंभीर है।

बाल्टीमोर पुलिस विभाग के कार्यवाहक आयुक्त रिचर्ड वर्ली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि घटनास्थल पर कुल 30 पीड़ित थे। उन्होंने कहा कि गोलीबारी की घटना शहर के दक्षिणी हिस्से में ब्रुकलिन होम्स इलाके में एक ब्लॉक पार्टी में रात 12:30 बजे के बाद हुई।


 

अमेरिका में चार जुलाई की छुट्टियों से पहले देशभर में होने वाली सभाओं के बीच गोलीबारी की यह घटना हुई है। चार जुलाई को अमेरिका में ‘स्वतंत्रता दिवस’ मनाया जाता है। अमेरिका के कंसास शहर में भी गोलीबारी घटना हुई है, जिसमें सात लोग घायल हो गए।

बाल्टीमोर के पुलिस आयुक्त वर्ली ने कहा कि गोलीबारी में घायल 20 पीड़ित खुद क्षेत्रीय अस्पतालों में पहुंचे, जबकि नौ घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया। अस्पताल के प्रवक्ता के अनुसार, 19 पीड़ितों का इलाज मेडस्टार हार्बर अस्पताल के आपातकालीन विभाग में किया गया। गंभीर रूप से घायल नौ मरीजों की हालत स्थिर होने के बाद उन्हें बाल्टीमोर ट्रॉमा सेंटर में स्थानांतरित कर दिया गया।

गोलीबारी के बाद हमलावर फरार
वहीं, बाल्टीमोर के मेयर ब्रैंडन स्कॉट ने घटनास्थल का दौरा किया और फरार हमलावरों को खुली चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि हम तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे, जब तक हमलावरों को ढूंढ नहीं लेते। स्कॉट ने लोगों से हमलावरों के बारे में जानकारी साझा करने की अपील की है। फिलहाल, मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

कैलिफोर्निया तट पर जहरीले शैवाल से सैकड़ों डॉल्फिन व सी लायन की मौत
इधर, दक्षिणी कैलिफोर्निया के समुद्री तट पर जहरीले शैवाल के फैलने के कारण सैकड़ों डॉल्फिन व सी लायन (समुद्री शेर) मर चुके हैं या बीमार पड़ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सान डियागो काउंटी के सांता बारबरा तट पर बड़ी संख्या में ये समुद्री जीव पानी पर इतराते देखाई देते हैं। हाल के हफ्तों में अधिकारियों को बीच पर घूमने वाले, पर्यटकों व आसपास में रहने वाले लोगों की तरफ से 1,000 ज्यादा फोन कॉल प्राप्त हुए हैं। एनओएए फिशरीज के समन्वयक जस्टिन ग्रीनमैन ने कहा, इनती बड़ी संख्या में मृत या बीमार जीव मैंने कभी नहीं देखे।

Share:

Next Post

Maharashtra: शिंदे सरकार में शामिल अजित समेत तीन मंत्रियों पर घोटाले के आरोप, चल रही ईडी की जांच

Mon Jul 3 , 2023
मुंबई (Mumbai)। महाराष्ट्र (Maharashtra) की एकनाथ शिंदे सरकार (Eknath Shinde government) में शपथ लेने वाले नौ मंत्रियों में से कम से कम तीन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच (money laundering investigation) चल रही है। ये तीन मंत्री अजित पवार (Ajit Pawar ), छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal ) और हसन मुश्रीफ (Hasan Mushrif ) हैं। […]