उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

उन्हेल रोड पर पेेट्रोल पंप के समीप सुबह अज्ञात वाहन ने स्व-सहायता समूह के फील्ड ऑफिसर की जान ली

  • दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई-टक्कर मारने वाला वाहन फरार हो गया-पुलिस ने शव बरामद कर लिया

उज्जैन। आज सुबह उन्हेल रोड पर पेट्रोप पंप के समीप बाईक सवार समूह के फिल्ड ऑफिसर की अज्ञात वाहन से भिडं़त हो गई। वाहन के नीचे दबने से बाईक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक वाहन सहित भाग निकला। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर आई और शव को बरामद कर लिया। लोगों ने बताया कि टक्कर मारने वाला वाहन ट्रेक्टर था। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से पता लगा रही है। भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि आज सुबह 7 बजे उन्हेल रोड पर पेट्रोल पंप के समीप वाहन दुर्घटना में एक युवक की मौत होने की सूचना मिली जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में ले लिया।


मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हर्षद पिता देवेन्द्र अखंड उम्र 22 साल निवासी फ्रीगंज के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि उसके परिजनों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह समूह में फिल्ड ऑफिसर था और अपने काम से वह आज सुबह बाईक से पिपलोन जाने के लिए निकला था। पुलिस ने शव को अस्पताल भिजवाया जहाँ उसके माता-पिता और अन्य परिजन भी आ गए थे। पुलिस को मृतक के परिजनों ने बताया कि दो माह पहले ही उसका विवाह हुआ था। इधर मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि संभवत: उसकी टक्कर टे्रक्टर से हुई थी और दुर्घटना में वह ट्रेक्टर के नीचे दब गया था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से टक्कर मारकर जान लेने वाले वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Share:

Next Post

ब्राह्मण समाज के 18 हजार परिवार हर घर में 21 दीपक लगाएँगे

Mon Feb 14 , 2022
महाशिवरात्रि पर आयोजित होने जा रहे दीपोत्सव में योगदान को लेकर समाजजनों ने तैयार की रूपरेखा उज्जैन। अभा ब्राह्मण समाज के कार्यकारिणी सदस्यों पदाधिकारियों ने कल बैठक आयोजित कर महाशिवरात्रि पर आयोजित होने जा रहे दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार की। इसमें समाज के 18 हजार परिवार प्रत्येक घर में 21-21 दीपक रोशन करेंगे। […]