मनोरंजन

Afghanistan की महिलाओं और बच्चियों को लेकर परेशान हुई Angelina Jolie

हाल ही में तालिबान द्वारा अफगनिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल में कब्जा के बाद से पूरा विश्व अफगनिस्तान को लेकर चिंतित है। हॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) ने इंस्टाग्राम पर अपने पहले पोस्ट में अफगानिस्तान में पीड़ित महिलाओं और बच्चियों के लिए आवाज उठाई हैl इंस्टाग्राम पर एक बच्ची का लिखा पत्र साझा करते हुए एंजेलिना जोली ने लिखा है, ‘मैं इंस्टाग्राम पर आई हूं, उन कहानियों और आवाजों को सुनाने, जो पूरे विश्व में अपनी मानवीय अधिकारों के लिए लड़ रही हैंl’



इन सब के बीच मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने अब अगनिस्तान की महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर अब अपनी चिंता व्यक्त की है। एंजेलिना जोली ने इंस्टग्राम पर एक अफगान युवती का पत्र शेयर करते हुए लिखा-‘मैं इंस्टाग्राम पर आई हूं, उन कहानियों और आवाजों को सुनाने, जो पूरे विश्व में अपनी मानवीय अधिकारों के लिए लड़ रही हैं। यह पत्र मुझे अफगानिस्तान की एक छोटी बच्ची ने भेजा है। अफगानिस्तान में लोग अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता खो रहे हैं। अब वह अपने आपको खुलकर अभिव्यक्त नहीं कर सकते।मैं इंस्टाग्राम पर ऐसी स्टोरीज और आवाजों को स्थान दूंगी, जो अपने सामान्य मानवीय अधिकारों के लिए लड़ रही हैं।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Angelina Jolie (@angelinajolie)


वहीं एंजेलिना द्वारा शेयर किये गए इस पत्र में लिखा है-’20 साल बाद एक बार फिर हमारे कोई निजी अधिकार नहीं होंगेl हमारा भविष्य अंधकार में हैl हमारी स्वतंत्रता छीन ली गई है और हमें जेल में डाल दिया गया है।’
इस पत्र के मिलने के बाद से एंजेलिना वहां की महिलाओं और बच्चियों को लेकर काफी चिंतित हैं। वहीं काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद से जो तस्वीरें सामने आईं, वे दिल दहला देने वाली है। मौजूदा वक्त में पूरी दुनिया अफगनिस्तान को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर रही है।

Share:

Next Post

भारत की समृद्ध संस्कृति की प्रतीक है संस्कृत भाषा

Mon Aug 23 , 2021
– योगेश कुमार गोयल हिन्दू कैलेंडर के अनुसार प्रतिवर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन एक ओर जहां रक्षाबंधन त्योहार मनाया जाता है, वहीं इसी दिन देवभाषा कही जाने वाली प्राचीन भाषा ‘संस्कृत’ के प्रसार को बढ़ावा देने और संस्कृत के महत्व को चिह्नित करने के उद्देश्य से ‘विश्व संस्कृत दिवस’ भी मनाया जाता है। […]