इंदौर न्यूज़ (Indore News)

नाराज नर्सें मुख्यमंत्री से मुलाकात कर आज लौटाएंगी कोरोना योद्धा का सम्मान, चौथे दिन भी हड़ताल जारी

इन्दौर।  लगातार चौथे दिन नर्सेस एसोसिएशन (Nurses Association) की हड़ताल जारी रही और नर्सिंग स्टाफ (Nursing Staff) काम नहीं कर रहा है। विरोध प्रदर्शन के लिए नर्सिंग स्टाफ (Nursing Staff) ने अस्पताल परिसर  (Hospital Complex) में बैठकर नारेबाजी की। कल भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नर्सिंग स्टाफ ने अपनी मांगों व परेशानी को व्यक्त किया।
आज एसोसिएशन द्वारा राज्य शासन से नर्सों (Nurses) को जो कोरोना योद्धा का सम्मान दिया गया है वह डीन को लौटाया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी मांगों का ज्ञापन दिया जाएगा। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि पीसी सेठी अस्पताल (PC Sethi Hospital)  में हमारा प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा और हमारी मांगों का ज्ञापन दिया जाएगा। दूसरी ओर अधिकांश नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर होने से एमवायएच सहित अन्य अस्पतालों (Hospitals) में मरीजों के इलाज में भी परेशानी आ रही है। नर्सों द्वारा अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर गत माह भी 7 दिनी सांकेतिक हड़ताल की थी। इसके बाद एक गुट द्वारा मंत्री विश्वास सारंग द्वारा मिलकर हड़ताल समाप्त करने का फैसला किया था। लेकिन दूसरा गुट नहीं माना और उसने एक बार फिर हड़ताल करने का फैसला किया। कुछ नर्सें अभी भी इस हड़़ताल में पूरी तरह शामिलनहीं हुई है। नर्सों की मुख्य रूप से मांग है कि उनका वेतनमान और समयमान एक जैसा किया जाए। साथ ही मेल नर्सों की वर्षों से बंद पड़ी भर्ती भी शुरू की जाए। आज भी नुक्कड़ नाटक और नारेबाजी कर एमवाय अस्पताल (MY Hospital)  के गेट पर नर्सों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। कई नर्सें इस हड़ताल में शामिल हैं।

Share:

Next Post

रोजाना नहाना सेहत के लिए हो सकता है नुकसान दायक, आप भी जरूर जान लें साइड इफेक्‍ट

Sat Jul 3 , 2021
बचपन से ही हमें रोजाना नहाने और शरीर की ढंग से साफ रखने की नसीहत मिलती रही है। बड़े-बुजुर्ग हमेशा से ही ये कहते आए हैं कि नहाने से इंसान के आधे रोग कटते हैं। लेकिन विज्ञान इससे कुछ अलग ही कहानी बयां करता है। एक्सपर्ट कहते हैं कि रोजाना नहाना हमारी सेहत के लिए […]