मनोरंजन

Rishabh Pant का हाल जानने अस्पताल पहुंचे अनिल कपूर और अनुपम खेर, कहा- पूरे हिंदुस्तान की…

मुंबई। ऋषभ पंत अपनी जिन्दगी के सबसे भारी दिनों से गुजर रहे हैं। हाल ही में, ऋषभ की गाड़ी का बहुत ही खतरनाक एक्सीडेंट हुआ, जिसमें उन्हें काफी गंभीर चोटे भी आईं। हालंकि, अब वह खतरे से बाहर हैं। कई सेलेब्स उनके ठीक होने की प्रार्थना कर रहें हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर और अनुपम खेर ऋषभ पंत से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे।

बॉलीवुड स्टार अनुपम खेर और अनिल कपूर को जब ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बारे में पता चला, तो वे दोनों उनसे मिलने हॉस्पिटल पहुंच गए और उनकी हालत का जायजा लिया। हालत देखने के बाद अनुपर खेर बताते हैं, ‘जैसे ही हमें पता चला कि ऋषभ हॉस्पिटल में हैं, तो हम उन्हें यहां देखने आए। उनकी माताजी से मिले। अब वह पहले से बेहतर हैं। पूरे हिंदुस्तान की दुआएं उनके साथ हैं। वो जल्द ही ठीक होंगे। वो फाइटर हैं।’

वहीं, अनिल कपूर ने भी ऋषभ पंत की हालत के बारें में बताते हुए कहते हैं, ‘वो अब ठीक हैं। हमें जो-जो फिक्र थी, अब वो बिल्कुल नहीं है।’ आगे बात करते हुए अनुपम खेर और अनिल कपूर कहते हैं, ‘हमने उन्हें थोड़ा बहुत हंसाने की कोशिश की। हम बॉलीवुड स्टार्स नहीं, बल्कि दोस्त के तौर पर उनसे मिलने गए थे।’ अनुपम खेर ने भी ये कहा कि ‘मुझे लगता है कि ऐसे समय में मिलने जाना चाहिए, जब उन्हें सबकी जरूरत हो। हॉस्पिटल का प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए हमने उनसे मुलाकात की।’


ऋषभ पंत से मिलने के बाद और उनका हालत देखने के बाद अनुपम खेर और अनिल कपूर बेहद खुश नजर आए। उनका कहना है कि हमारे इंडियन क्रिकेटर जल्द ही ठीक हो जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नए साल की शुरुआत से पहले ऋषभ पंत अपनी मां को सरप्राइज देने रुड़की जा रहे थे। ऋषभ पंत खुद गाड़ी ड्राइव करके अपने अपने होमटाउन के लिए रवाना हुए थे। गाड़ी को स्पीड में चलाने की वजह से उनका एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट में उन्हें गंभीर चोटे आई हैं, लेकिन फिलहाल वो ठीक बताए जा रहे हैं।

Share:

Next Post

लव जिहाद और धर्मांतरण से लडऩे के लिए बनेगी रणनीति

Sat Dec 31 , 2022
इंदौर में चल रही विहिप की केन्द्रीय समिति की बैठक में विभिन्न राज्यों से आए पदाधिकारी कर रहे हैं चिंतन इंदौर।  शहर में चल रही विश्व हिन्दू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) की केन्द्रीय प्रबंध समिति की बैठक में देश के विभिन्न राज्यों से आए पदाधिकारी लव जिहाद और धर्मांतरण को लेकर अपने-अपने विचार रख रहे […]