खेल

फ्रेंच ओपन क्वालीफायर्स के दूसरे दौर में पहुंची अंकिता रैना

 

पेरिस। भारतीय महिला स्टार टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना (Tennis player Ankita Raina) ने फ्रेंच ओपन क्वालीफायर्स (French open qualifiers) के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। अंकिता ने पहले दौर के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Austrelia) की एरिना रोड्रियोनोवा (Arena Rodrionova) को 3-6, 6-1, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया, जहां उनका सामना बुधवार को बेल्जियम (Belgium) की ग्रीट मिनन से होगा। तीन सेटों तक चले मुकाबले में ग्रीट ने पोलैंड की उर्सजुला रदवांस्का को शिकस्त दी।

रोड्रियोनोवा के खिलाफ पहले दौर के मुकाबले में पहला सेट गंवाने के बाद अंकिता ने अगले दो सेटों में बेहतरीन वापसी करते हुए एकतरफा अंदाज में मैच अपने नाम कर लिया। रोड्रियोनोवा डब्ल्यूटीए की रैंकिंग में 125वें नंबर पर जबकि, अंकिता 182वें नंबर की खिलाड़ी हैं।


अंकिता अपने करियर में अब तक किसी भी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के एकल वर्ग के मुख्य ड्रॉ में नहीं पहुंची हैं। वह इस साल आस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) में मुख्य ड्रॉ के पहले राउंड में पहुंची थीं और ऐसा करने वाली पांचवीं भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं थीं। फ्रेंच ओपन (French Open) में अभी भारत के पुरुष टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल क्वालीफायर्स के पहले राउंड में इटली के रोबटरे मारोका से भिड़ेंगे।

Share:

Next Post

चौथी तिमाही में जीडीपी वृद्ध‍ि दर 1.3 फीसदी रहने का अनुमान: एसबीआई रिसर्च

Tue May 25 , 2021
नई दिल्‍ली। देश (India) की सकल घरेलू उत्‍पाद (GDP) की वृद्धि दर वित्‍त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में 1.3 फीसदी रहेगी। एसबीआई रिसर्च (SBI Research) ने मंगलवार को जारी इकोरैप रिपोर्ट (EcoRap Report) में यह अनुमान जताया है।  एसबीआई रिसर्च (SBI Research) ने अपनी रिपोर्ट में बीते वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में […]