इंदौर न्यूज़ (Indore News)

फर्जी एसडीएम महिला का एक और कारनामा, महिला के गहने ले उड़ी थी

इन्दौर।  क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की गिरफ्त में आई फर्जी एसडीएम ( Fake SDM) नीलिमा पाराशर (Neelima Parashar) का एक और मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला को विश्वास में लेकर वह उसके गहने ले उड़ी थी। तेजाजी नगर थाने में नीलिमा के खिलाफ जालसाजी ( Forgery) का दूसरा केस दर्ज हुआ है। इसके अलावा उस पर सराफा (Bullion) सहित अन्य जगह केस दर्ज हो चुके हैं। उसकी कई शिकायतें भी सामने आ रही हैं।


तेजाजी नगर टीआई आरडी कानवा (Tejaji Nagar TI RD Kanwa) ने बताया कि जगदीश पिता तेरसिंह वास्केल निवासी रामजी वाटिका शिखरजी कॉलोनी नायता मुंडला इंदौर ने नीलिमा के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है कि नीलिमा पहले रामजी वाटिका में रहती थी। जगदीश की पत्नी ललिता से उसकी दोस्ती हुई थी। वह ललिता से एक बार जेवर मांगकर पहनने के लिए ले गई और वापस भी कर दिए तो ललिता को उस पर विश्वास हो गया। एक दिन दोबारा उसने ललिता से कहा कि उसे एक कार्यक्रम में जाना है, जेवर चाहिए। ललिता ने पति के सामने नीलिमा को एक मंगलसूत्र, एक जोड़ टॉप्स व एक जोड़ कान की चेन दे दी। बाद में उससे मांगे तो वह टालने लगी। जैसे ही अखबारों में नीलिमा के बारे में खबर पढ़ी तो उससे ठगाए दंपति फिर थाने पहुंचे।

 

Share:

Next Post

कोरोना को लेकर WHO का नया अपडेट, कहा- अब इन 2 एंटीबॉडी दवाओं की कोई जरूरत नहीं

Fri Sep 16 , 2022
नई दिल्ली। दुनिया भर में जारी कोरोना वायरस (corona virus) के अलग-अलग वेरिएंट के कहर के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (world health organization) ने एंटीबॉडी दवा (Antibody medicine) की सिफारिश पर नया अपडेट दिया है। डब्ल्यूएचओ (WHO) यानी वर्ल्‍ड हेल्‍थ ऑर्गेनाइजेशन ने कोरोना के मरीजों के लिए जिन दो मोनोक्लोनल एंटीबॉडी दवाओं को असरदार माना […]