बड़ी खबर राजनीति

Mamta को एक और झटका, MLA Devashree Rai ने तृणमूल को कहा अलविदा

कोलकाता। विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee,) को एक और झटका लगा है। उनकी पार्टी की एक और विधायक देवश्री राय (MLA Devashree Rai ) ने इस्तीफा दे दिया है। सोमवार को देवश्री ने अपना इस्तीफा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी को भेजा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि पिछले 10 सालों से वह रायदिघी से विधायक रही हैं। पार्टी ने उन्हें लोगों की सेवा का मौका दिया। इसके लिए आभारी हैं। उन्होंने लिखा है कि वह तृणमूल कांग्रेस से अपने हर तरह के संबंध को आज से खत्म कर रही हैं। पार्टी ने उन्हें कोई पद नहीं दिया है इसलिए कोई पद छोड़ने का सवाल नहीं उठता।

उल्लेखनीय है कि देवश्री राय के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलें तेज हैं। वह लम्बे समय से भाजपा नेताओं के संपर्क में रही हैं जिसकी वजह से इस बार तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया है। इसके बाद उनका पार्टी छोड़ना लगभग तय माना जा रहा था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

World University Games में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी मप्र अकादमी की judo player मुस्कान

Tue Mar 16 , 2021
भोपाल। कानपुर स्थित छत्रपति साहूजी महाराज विश्व विद्यालय में 12 एवं 13 मार्च, 2021 को आयोजित सिलेक्शन ट्रायल कम टूर्नामेंट में मप्र राज्य मार्शल आर्ट जूडो अकादमी (MP State Academy’s judo players ) की डे-बोर्डिंग खिलाड़ी मुस्कान सोंधिया ने स्वर्ण, दीपक मिश्रा ने रजत और बोर्डिंग खिलाड़ी अमिशा काले ने कांस्य पदक अर्जित किया। तीनों […]