देश

मध्य प्रदेश में कर्ज से तंग एक और किसान ने की आत्महत्या

  • बड़वानी के अंजड़ थाना इलाके में सूदखोरों से परेशान होकर कुएं में लगाई फांसी
  • सुसाइड नोट में लिखा दिल का दर्द
  • एक लाख 30 हजार लिया था कर्ज
  • सूदखोर 8 लाख नहीं देने पर दे रहे थे जान से मारने की धमकी

बड़वानी मध्य्रदेशमें कर्ज के बोझ तले दबकर और सूदखोर की धमकियों से तंग आकर एक और किसान ने आत्महत्या कर ली है। बड़वानी जिले के अंजड़ थाना इलाके के एक गांव में सूदखोरों से परेशान होकर किसान ने अपने घर से थोड़ी ही दूर कुएं में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। किसान द्वारा आत्महत्या किए जाने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फांसी लगाकर आत्महत्या को मजबूर हुए किसान ने अपने घर में एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था , जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि किसान ने इस सुसाइड नोट में अपने दिल का पूरा दर्द बयान किया है। उसने सुसाइड नोट में लिखा है कि पड़ोस के गांव के सूदखोर से उसने 1 लाख 30 हजार का कर्ज लिया था, जिसके ब्याज सहित सूदखोर उससे 8 लाख रुपए मैं ब्याज के वापस करने की मांग के लिए दबाव बना रहा था। किसान ने अपने सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि उसने अपना खेत बेचकर तीन लाख रुपए सूदखोर को वापस भी कर दिए थे, फिर भी पूरे आठ लाख रुपए नहीं देने के कारण पड़ोस के गांव के सूदखोर ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। उसने सुसाइड नोट में सूदखोर द्वारा बार-बार परेशान किए जाने का भी गंभीर आरोप लगाया है तथा जिला कलेक्टर से सूदखोर के खिलाफ पूरी जांच करने की अपील भी की है। फिलहाल मृतक किसान और आरोपी सूदखोर के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। अंजड़ पुलिस ने कुएं में फांसी के फंदे पर लटके किसान के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अंजड़ पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू करते हुए जांच पड़ताल तेज कर दी है।

Share:

Next Post

विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक आवासों का किया निरीक्षण, शीघ्र आधिपत्य के निर्देश

Thu Aug 6 , 2020
भोपाल। मप्र विधानसभा के अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने गुरुवार को विधानसभा के वर्तमान एवं पूर्व सदस्यों के लिए भोपाल के रचना नगर में आवास संघ द्वारा बनाये जा रहे आवासों का स्थल निरीक्षण किया तथा विधानसभा, आवास संघ,नगर निगम एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष शर्मा ने अधिकारियों […]