बड़ी खबर

लालू यादव को लगा एक और झटका, CBI ने दर्ज किया नया केस, 17 ठिकानों पर मारी रेड

पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री(former chief minister) और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) की मुश्किलें फिर बढ़ गई हैं। हाल ही में चारा घोटाले (fodder scam) में जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर निकले लालू के खिलाफ सीबीआई ने नया केस दर्ज किया है। उनके 17 ठिकानों पर छापेमारी (raid) भी चल रही है।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यह छापेमारी ‘रेलवे में नौकरी के बदले जमीन’ घोटाले में की गई है। बताया जा रहा है कि लालू यादव के अलावा उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है।



73 वर्षीय नेता को हाल ही में चारा घोटाले के पांचवें केस में जमानत मिली है। यह चारा घोटाले का अंतिम केस है, जिनमें उन्हें जमानत मिल चुकी है और वह जेल से बाहर आ चुके हैं। वह लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे हैं।

सीबीआई की छापेमारी के बीच लालू यादव (Lalu Yadav) की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। लालू यादव 1990 से 1997 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे। लालू यादव के ठिकानों पर छापेमारी को लेकर आरजेडी नेता आलोक मेहता ने कहा, ”यह एक मजबूत आवाज को दबाने की कोशिश है। सीबीआई की दिशा और काम पूरी तरह पक्षपाती है।”

Share:

Next Post

Share Market: जोरदार तेजी के साथ बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 770 अंक चढ़ा, निफ्टी फिर 16000 के पार

Fri May 20 , 2022
नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स सूचकांक ने बीते दिन की जोरदार गिरावट से उबरते हुए 773 अंक या 1.46 फीसदी उछलकर 53,565 के स्तर पर कारोबार शुरू किया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 240 […]