देश

दिल्ली में फिर एक स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली (Delhi) के एक और स्कूल को बम (Bomb) से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस (Police) और अन्य टीम मौके पर पहुंच गई हैं और जांच की जा रही है। इससे पहले भी कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली।

चुकी है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली के साकेत के पुष्प विहार स्थित अमृता पब्लिक स्कूल में मंगलवार सुबह 6:45 बजे बम रखे होने की सूचना मिली। बम की सूचना ईमेल के जरिए दी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस और अन्य टीम मौके पर पहुंच गई। 


दक्षिण जिला डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि मेल आने के बाद स्कूल में चेकिंग अभियान शुरू किया गया। सभी जगह चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। उनका कहना है कि यह पता किया जा रहा है कि यह मेल कहां से और किसने भेजी है।

Share:

Next Post

आखिर धीरेंद्र शास्त्री को लेकर किस मामले की जांच में जुटी है ट्रैफिक पुलिस, जानिए क्‍या है मामला?

Tue May 16 , 2023
पटना (Patna) । पटना के नौबतपुर के तरेत पाली मठ में बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) की हनुमंत कथा जारी है। इस दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने पहुंच रहे हैं। लेकिन बिहार (bihar) की ट्रैफिक पुलिस (traffic police) उस मामले की जांच में जुटी है, जो बाबा बागेश्वर की मुश्किलें […]