मनोरंजन

अनुपम खेर का जन्‍मदिन आज, जानें वो किस्‍सा जब फिल्म से बाहर किए जाने के गम में छोड़ रहे थे मुंबई

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Bollywood actor Anupam Kher) का आज जन्‍मदिन(Anupam Kher Birthday) है। वो आज अपना 67 वां बर्थडे मना रहे हैं। 7 मार्च 1955 को जन्मे अनुपम खेर (Anupam Kher) अपने करियर में 500 से भी अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। वे आज भी फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं। अनुपम खेर (Anupam Kher) जल्द ही द कश्मीर फाइल्स में नजर आने वाले हैं। विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी यह फिल्म 11 मार्च को रिलीज होगी। अनुपम खेर (Anupam Kher) के पास आज जो शोहरत है उसके लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा है।
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई है। अनुपम खेर (Anupam Kher) सबसे पहले महेश भट्ट की फिल्म सारांश में नजर आए थे। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। इसकी खास बात ये थी कि अनुपम ने इस फिल्म में एक बूढे पिता का किरदार निभाया था और उस वक्त वे 28 साल के थे।



अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने स्ट्रगल के बारे में एक इंटरव्यू में कहा था- मैं एनएसडी से पढ़ाई करके मुंबई कलाकार बनने आया। उस समय मेरी जेब में कुल 37 रुपये थे। उन दिनों मैं रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर सोता था। अनुपम को सारांश मिल तो गई थी लेकिन जब उन्होंने इसकी तैयारी कर ली तो महेश भट्ट ने उन्हें इस फिल्म से निकालकर संजीव कुमार को कास्ट कर लिया था।
सारांश से निकाले जाने की बात जब अनुपम को पता चली तो उनका दिल टूट गया। कई सालों से स्ट्रगल कर रहे अनुपम ने मुंबई छोड़ने का फैसला किया और जाते-जाते महेश भट्ट को बुरा भला कहने उनके घर चले गए। अनुपम खेर ने एक इंटरव्यू बताया था- मैंने महेश से कहा था आप फिल्म सच्चाई पर बना रहे हो, आपकी जिंदगी में ही सच्चाई नहीं है। मैं ब्राह्मण हूं, आपको श्राप देता हूं। ये देखकर महेश भट्ट हैरान रह गए और अनुपम को मुंबई छोड़कर जाने से रोक लिया।
सारांश के बाद ‘कर्मा’, ‘तेजाब’, ‘राम लखन’, ‘दिल’, ‘सौदागर’, ‘1942 ए लव स्टोरी’, ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ और ‘हम आपके हैं कौन’ जैसी सफल फिल्मों में अनुपम खेर की भूमिका अलग-अलग रही। वे ‘बेंड इट लाइक बेकहम’, ‘ब्राइड एंड प्रिज्यूडाइस’, ‘द मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसिज’ और ‘द अदर इंड ऑफ द लाइन’ जैसी विश्व विख्यात फिल्मों में काम कर चुके हैं।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अनुपम खेर की कुल संपत्ति 400 करोड़ से अधिक की है। फिल्मों के अलावा विज्ञापन और टीवी शो के माध्यम से भी वह करोड़ों की कमाई करते हैं। इसके अलावा अनुपम खेर के पास न्यूयॉर्क शहर में एक शानदार घर है, जिसकी तस्वीरें वो Instagram पर शेयर करते रहते हैं। इसके अलावा उनके पास मर्सिडीज बेंज S 350 कार है।

Share:

Next Post

कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कम बजट में कर सकते हैं इन खूबसूरत जगहों की सैर

Mon Mar 7 , 2022
नई दिल्ली। मिडिल-क्लास फैमिली (middle-class family) के लिए एक ट्रिप प्लान (trip plan) करना मतलब पूरे साल की बचत एक साथ उस ट्रिप में लगा देना. लेकिन जरूरी नहीं कि घूमने के लिए आपको अपनी सैलरी का मोटा हिस्सा (part of salary) इस्तेमाल करना पड़े. भारत में कई ऐसी खूबसूरत जगह (Many such beautiful places […]